उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हनुमान मंदिर में राहुल गांधी ने किए दर्शन, भाजपाइयों ने लगाए नारे, दिनेश प्रताप ने हाथ जोड़े पर वोटिंग का बहिष्कार कर रहे लोग नहीं माने - Rahul Gandhi in Hanuman temple - RAHUL GANDHI IN HANUMAN TEMPLE

राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंचने के बाद जहां हनुमान मंदिर में दर्शन किए, वहीं बूथों पर जाकर जायजा भी लिया. इस दौरान राहुल के खिलाफ नारे भी लगे. जबकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को मैनुपुर ग्राम सभा में लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी.

राहुल गांधी ने मंदिर में किए दर्शन.
राहुल गांधी ने मंदिर में किए दर्शन. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 3:43 PM IST

Updated : May 20, 2024, 5:12 PM IST

रायबरेली :राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंचने के बाद जहां हनुमान मंदिर में दर्शन किए, वहीं बूथों पर जाकर जायजा भी लिया. इस दौरान राहुल के खिलाफ नारे भी लगे. जबकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को मैनुपुर ग्राम सभा में लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी. दिनेश ने लोगों से हाथ जोड़कर मतदान की अपील की, लेकिन लोग नहीं माने.

कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी रायबरेली में चुरूआ हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इसके साथ ही मंदिर परिसर में उन्होंने महिलाओं से बातचीत की और बच्चों को दुलारा. राहुल गांधी को अपने बीच पाकर लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. इसके बाद राहुल गांधी का काफिला बछरावां के गांधी इंटर कॉलेज में बने बूथ पर पहंचा. यहां उन्होंने पोलिंग एजेंटों से बात की. यहां भी उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ तस्वीरे खिंचवाईं. इसके बाद वे हरचंदपुर क्षेत्र की तरफ निकल गए. गांंधी इंटर कालेज बूथ के सामने राहुल के खिलाफ नारे भी लगाए गए. भाजपाइयों ने इसके साथ ही जय श्रीराम के भी नारे लगाए.

वहीं, भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप को भी लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी. मिल एरिया थाना क्षेत्र के मैनुपुर ग्राम सभा में पहुंचे भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर मतदान करने का निवेदन करते रहे. लोगों से कहा कि हम आपकी समस्या का समाधान बहुत जल्द करेंगे लेकिन आप लोग वोट डालें. हालांकि गांव में सड़क की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार कर रहे लोग नहीं माने.

यह भी पढ़ें :रायबरेली Polling Live Updates; चुनाव में राहुल गांधी का खास अंदाज, बच्चों संग मस्ती, बड़ों के साथ सेल्फी - Raebareli LOK SABHA SEAT VOTING

यह भी पढ़ें :रायबरेली में माइलस्टोन पॉलिटिक्स! वोटिंग से ठीक पहले राहुल गांधी की सीट पर लगे WAYANAD 2000KM के पत्थर - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 20, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details