मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी को मोहन यादव सरकार क्यों मनुवादी लगती है? देवास पुलिस कस्टडी मौत पर सवाल - RAHUL GANDHI DEWAS CUSTODIAL DEATH

मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत हो गई. घटना को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है.

Rahul Gandhi, Leader of Opposition in Lok Sabha
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (File Photo- ANI)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 5:23 PM IST

देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में पुलिस कस्टडी में एक दलित युवक की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना को लेकर रविवार को कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद मामले को लेकर कुछ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पर निशाना साधा है.

बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं, हम उनके साथ

अपने एक्स हैंडल पर राहुल गांधी ने लिखा है, एक तरफ़ मध्यप्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या की गई. दूसरी तरफ़ ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया है. ये दोनो घटनाएं दुखद, शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय हैं. BJP की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं - सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है.

देवास घटना पर राहुल गांधी मोहन सरकार को घेरा (Etv Bharat)

उन्होंने लिखा, देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम उनके साथ हैं, उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताक़त के साथ लड़ेंगे.

सतवास थाने में पुलिस कस्टडी में हुई थी दलित युवक की मौत

गौरतलब है कि देवास के सतवास थाने में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि युवक के खिलाफ एक महिला ने आवेदन दिया था, उस आवेदन की जांच करने के लिए पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. उनका आरोप है कि युवक के खिलाफ लगी धाराओं को कम करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी. पैसों का इंतजाम कर युवक का भाई जैसे ही थाने पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो गई थी.

परिजनों ने पुलिस वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. रविवार को उन्होंने थाने का घेराव भी किया था. जिसके बाद थाने के इंस्पेक्टर आशीष राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 30, 2024, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details