गोड्डाःराहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गोड्डा से निकल गयी है. गोड्डा से निकलकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दुमका के सरैयाहाट होते हुए देवघर की सीमा में प्रवेश कर गई है. यहां से वो देवघर में अपने आगे की यात्रा जारी रखेंगे.
इससे पूर्व राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गोड्डा से निकल कर भटौंदा में रूका और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद राहुल का काफिला गोड्डा के पोड़ैयाहाट फुलवार पहुंचा. जहां आदिवासी समाज के मांझी प्रधान को राहुल गांधी ने पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जयराम रमेश, पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, विकास सिंह आदि शामिल हुए.
सरकार की चोरी रोकी, जनता की वोट की रक्षा की-राहुलःगोड्डा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपने झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाई, लेकिन केंद्र की सरकार ईडी के माध्यम से सरकार की चोरी करना चाह रही थी, लेकिन हमने आपके वोट की रक्षा की और केंद्र की चोरी को रोका और राज्य की सरकार बचाई.
महंगाई और बेरोजगारी की मार से जनता हलकानःराहुल गांधी ने आगे कहा कि आज महंगाई की मार से झारखंड की जनता परेशान है. युवा रोजगार के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. कांग्रेस ने किसानों का दर्द समझा और तीन काला कानून को वापस करवाया.राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि 14 लाख करोड़ का कर्ज उद्योगपति साथियों के लिए महज दो मिनट में माफ कर दिया, वहीं दूसरी ओर किसान ऋण के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हैं.