छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

"राहुल गांधी जनता के मन की बात कह रहे पीएम मोदी अपने मन की बात" - Congress Spokesperson Radhika Khera

Bharat Jodo Nyay Yatra राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय छत्तीसगढ़ में है. छत्तीसगढ़ के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता न्याय यात्रा में मौजूद है. सूरजपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला.

Congress Spokesperson Radhika Khera
भारत जोड़ो न्याय यात्रा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 10:46 AM IST

सूरजपुर:कांग्रेस की न्याय यात्रा सूरजपुर जिला पहुंचने के बाद तारा गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जबरदस्त स्वागत किया. अपने नेता राहुल गांधी को अपने पास प्रकार कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए और यात्रा का भव्य स्वागत किया. यात्रा में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

देश की जनता को न्याय दिलाने की यात्रा: न्याय यात्रा में शामिल होने आई राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने बताया कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे देश में मोहब्बत का पैगाम पहुंचा रहे हैं.लोगों को हक के साथ न्याय दिलाने के मकसद से ये न्याय यात्रा निकाली जा रही है. खिलाड़ियों के साथ किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाएगी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गढ़ जीता: राधिका खेड़ा ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी को मिले जन समर्थन और प्यार के कारण ही कांग्रेस ने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश जीता. खेड़ा ने कहा "हिमाचल प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह प्रदेश है लेकिन फिर भी वहां कांग्रेस ने सरकार बनाई. भाजपा के द्वारा जो इस यात्रा को असफल बताया जा रहा है इस यात्रा का सफलता तो हिमाचल प्रदेश है. जहां हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रदेश को भी हरा दिया."

राहुल गांधी देश के मन की बात, पीएम अपने मन की बात करते: राधिका ने कहा "हमारे प्रधानमंत्री के पास कोई शब्द नहीं है. इसलिए वो कांग्रेस को कोसते हैं. आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है. युवा बेरोजगार है लेकिन हमारे देश के पीएम इस पर कभी नहीं बोलते. आज भाजपा अगर कुछ बोलने के काबिल है तो सिर्फ कांग्रेस की वजह से है. राहुल गांधी न्याय यात्रा के जरिए देश के करोड़ों गरीबों, युवाओं, बेरोजगारों के मन की बात कह रहे हैं लेकिन पीएम मोदी सिर्फ अपने मन की बात कहते हैं."

खेड़ा ने भाजपा के लोकसभा चुनाव में 400 पार के दावे पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि यदि लगता है कि वे लोकसभा चुनाव में आराम से 400 सीटें जीत जाएंगे तो वो क्यों दूसरी पार्टियों को तोड़ रहे हैं. कभी कांग्रेस के लोगों को तो कभी इंडी गठबंधन की दूसरी पार्टियों के लोगों को अपने पाले में लेने में लगे हैं. 2024 के चुनाव में देश की जनता इन्हें जरूर सबक सिखाएगी.

सूरजपुर जिले के उदयपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में फिल्म स्टार्स और बिजनेसमैन दिखे, नहीं दिखा कोई गरीब आदमी: राहुल गांधी
कोरबा में राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को क्यों दिया फ्लाइंग किस, जानिए गांधीगीरी की पूरी कहानी


ABOUT THE AUTHOR

...view details