गया :गुरुवार कोकांग्रेस नेता राहुल गांधी गया एयरपोर्ट पहुंचे. तय समय से करीब ढाई घंटे विलंब से राहुल गांधी गया एयरपोर्ट पहुंचे. दिल्ली से विशेष विमान से वह एयरपोर्ट पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए. मौसम खराब होने की स्थिति में सड़क मार्ग का विकल्प भी रखा गया था. किंतु संभवत: मौसम की सही स्थिति होने के कारण राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से ही औरंगाबाद रवाना हो गये.
औरंगाबाद में होनी है सभा :औरंगाबाद में राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत उनकी औरंगाबाद में सभा होनी है. जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में सभा करने के बाद वे सड़क मार्ग से सासाराम जाएंगे. सासाराम में वह रात को ठहरेंगे. कल यानी शुक्रवार को सासाराम और कैमूर में वह सभा करेंगे.
गया एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत :गया एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत हुआ. कांग्रेस के कई नेता उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे. वहीं कांग्रेस के नेता उमर खान उर्फ टीका खान ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर राहुल गांधी पहुंचे और फिर हवाई मार्ग से औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं.
''औरंगाबाद में भारत के मौलिक अधिकारों को बचाने के लिए राहुल गांधी जनसभा करेंगे. मौसम के संदर्भ में क्लीयरेंस नहीं मिल पा रहा था. 20 से 25 मिनट तक विजिबिलिटी को लेकर चर्चा हुई और उसके बाद अंतत: हेलीकॉप्टर से राहुल गांधी रवाना हो गए.''- उमैर खान उर्फ टीका खां, कांग्रेस नेता
बिहार में न्याय यात्रा का दूसरा चरण : बता दें कि भारत जोड़ा न्याय यात्रा का बिहार में यह दूसरा चरण है. दो दिनों तक यात्रा बिहार में रहेगी. इससे पहले कटिहार-पूर्णिया-किशनगंज से यह यात्रा होकर बंगाल में प्रवेश की थी. उस दौरान भी लोगों की काफी संख्या देखने को मिली थी.