शिमला:हिमाचल में अंतिम चरण में एक जून को लोकसभा की चार सीटों व विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. नाहन और मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों में सियासी हमलों का जवाब देने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को नाहन और ऊना में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की कुछ करोड़ पतियों से नजदीकियों को लेकर सवाल खड़े किए. वहीं केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार आने पर गरीबों को दी गई पार्टी की गारंटियों को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने केवल 20 से 25 करोड़पतियों के लिए काम किया है.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, इंडी गठबंधन गरीबों के कल्याण के लिए कार्य करेगी. इसके लिए गरीबों को पैसे का इंजेक्शन लगाया जाएगा और उनके खाते में हर साल एक लाख रुपये डाले जाएंगे.
गरीबों के खाते में हर माह आएंगे 8500 रुपये:
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने 20 से 25 अरब पतियों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है. वहीं, देश में इंडी गठबंधन सरकार बनते ही गरीब महिलाओं और युवाओं के खाते में 5 जुलाई से हर महीने 8500 रुपये आएंगे. ऐसे में साल भर में गरीबों के खाते में एक लाख रुपये आएंगे. ये पैसा गरीबों के खाते में तब तक डाला जाएगा जब तक ऐसे परिवार गरीबी रेखा से ऊपर नहीं उठ जाते. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार अरबपतियों के नहीं बल्कि किसानों के कर्ज को माफ करेगी ताकि देश में किसानों की आर्थिक सेहत सुधारी जा सके.
इसी तरह से मंडियों में किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा. इसके लिए कानून बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम भारत की अर्थव्यवस्था में फ्यूल डालने का काम करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार करोड़पतियों के सपनों को साकार कर रही है.
गरीबों को बनाया जाएगा लखपती:
वहीं, कांग्रेस करोड़ों गरीब परिवारों को लखपती बनाने जा रही है. इसके लिए देश में सभी गरीब लोगों की लिस्ट तैयार की जाएगी और हर परिवार में महिला के खाते में एक साल में एक लाख रुपये डाला जाएगा. इस दौरान राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहा. वहीं, सीएम सुक्खू की प्रशंसा की. राहुल गांधी ने कहा कि सीएम सुक्खू पिछले 40 सालों से कांग्रेस की विचारधारा को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस और भाजपा में जमीन-आसमान का फर्क है. कांग्रेस के नेता देश की आजादी के लिए लड़े थे. वहीं, भाजपा के नेता संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. उन्होंने कहा की भाजपा खुलकर कह रही है कि हमारी सरकार बनी तो देश के संविधान को खत्म किया जाएगा.