हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: हिसार, असंध में गरजे राहुल गांधी, भिवानी में MP CM की हुंकार, सीएम नायब सैनी का राहुल गांधी पर निशाना - Haryana Live Updates - HARYANA LIVE UPDATES

Haryana Live
Haryana Live (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 26, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 6:41 PM IST

हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए महज एक हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है. हरियाणा की राजनीति में आज क्या रहेगा खास? ये जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE FEED

6:34 PM, 26 Sep 2024 (IST)

भिवानी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

भिवानी :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भिवानी जिले के नंदगांव पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें - "अब पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई करती है सेना", हरियाणा के भिवानी में गरजे MP के CM मोहन यादव

3:41 PM, 26 Sep 2024 (IST)

अंबानी-अडाणी का पैसा निकालकर गरीबों को दिया जाएगा - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बोलते हुए कहा कि सबसे पहले गरीब लोगों की जेब में पैसा डालना होगा. मैंने लोकसभा में वायदा किया था कि हर गरीब परिवार के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए साल के अंदर डालेंगे. ये मैं छोड़ूंगा नहीं, आज नहीं तो कल. जितना पैसा इन्होंने अंबानी अडाणी को दिया है उतना पैसा मैं निकालकर किसानों, गरीबों को दूंगा.

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें - "अंबानी-अडाणी से पैसा निकालकर गरीबों को दूंगा", राहुल गांधी ने बताई अयोध्या में BJP की हार की वजह

राहुल गांधी की रैली लाइव देखने के लिए क्लिक करें - Rahul Gandhi Rally Live

3:35 PM, 26 Sep 2024 (IST)

राहुल ने बताया कि अयोध्या क्यों हारी बीजेपी

हिसार के बरवाला में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा का किसान नहीं रो सकता है, छुपाने पड़े हैं आंसू, भूख लगती है, बच्चे रोतें हैं. आपने अंबानी के बेटे की शादी देखी. करोड़ों रुपए फेंके जा रहे हैं. विदेश से आकर लोग नाच रहे हैं. अयोध्या में क्यों हारी बीजेपी. वहां अंबानी दिखे, अडाणी दिखे लेकिन कोई किसान नहीं दिखा.

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें - "अंबानी-अडाणी से पैसा निकालकर गरीबों को दूंगा", राहुल गांधी ने बताई अयोध्या में BJP की हार की वजह

राहुल गांधी की रैली लाइव देखने के लिए क्लिक करें - Rahul Gandhi Rally Live

3:29 PM, 26 Sep 2024 (IST)

मोदी घबरा गए हैं - राहुल गांधी

हिसार के बरवाला में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आम तौर पर बब्बर शेर अकेला दिखता है, लेकिन यहां पर हजारों टाइगर बैठे हुए हैं. मोदी का चेहरा देखा है आजकल. पहले 56 इंच की छाती हुआ करती थी. अब कहते हैं नॉन बायोलॉजिकल हूं, मेरा भगवान से सीधा रिश्ता है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी घबरा गए हैं, तभी उल्टी सीधी बात बोल रहे हैं. सब लोग बॉयोलॉजिकल, नरेंद्र मोदी नॉन बॉयोलॉजिकल. राहुल गांधी ने अदाणी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा.

राहुल गांधी की रैली लाइव देखने के लिए क्लिक करें - Rahul Gandhi Rally Live

3:26 PM, 26 Sep 2024 (IST)

हिसार के बरवाला में राहुल गांधी की रैली

हरियाणा के हिसार के बरवाला में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रैली कर रहे हैं.

राहुल गांधी की रैली लाइव देखने के लिए क्लिक करें - Rahul Gandhi Rally Live

1:06 PM, 26 Sep 2024 (IST)

बीजेपी का मेरा बूथ,सबसे मजबूत कार्यक्रम

बीजेपी के मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं से बातचीत की. पीएम ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया. इसके अलावा वो पार्टी की उपलब्धियों को वोटरों तक पहुंचाने की जानकारी दे रहे हैं. इसके अलावा पीएम ने बताया कि हरियाणा बीजेपी ने 4000 से ज्यादा शक्ति केंद्र बनाए हैं.

10:59 AM, 26 Sep 2024 (IST)

सह-प्रभारी बिपलब देब ने अस्पताल में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का हाल जाना

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा चुनाव सह-प्रभारी बिपलब देब ने राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से अस्पताल जाकर मुलाकात की. सड़क दुर्घटना में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला घायल हो गए थे.

10:55 AM, 26 Sep 2024 (IST)

नायब सैनी का राहुल गांधी पर निशाना

असंध से चुनाव प्रचार शुरू करने पर सीएम सैनी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. नायब सैनी ने कहा कि अभी मुझे मीडिया से जानकारी मिली कि आरक्षण विरोधी सोच रखने वाले नेता राहुल गांधी हरियाणा में अपनी चुनावी सभा की शुरुआत असंध से कर रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी ने चुनाव रैली की शुरुआत उसी कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में की है, जिसने दो दिन पहले खुलेआम हरियाणा को लूटने का ऐलान करते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस आई तो "अपना घर भरेंगे" और "अपनों का घर भरेंगे।". एक ऐसा प्रत्याशी जो सरकारी खजाने को लूटने का खुलेआम ऐलान कर रहा हो, उसके समर्थन में अपनी सभा की शुरुआत करना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कट्टर भ्रष्टाचारी होने का सबसे बड़ा प्रमाण है.

नायब सैनी ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि असंध के कांग्रेस प्रत्याशी से उनकी क्या सांठ-गांठ है? वो हरियाणा में कहीं और से भी तो रैली शुरू कर सकते थे! लेकिन, उन्होंने असंध को ही क्यों चुना? क्या ये "अपनों का घर भरना" दिल्ली दरबार का खजाना भरने का कोई प्लान तो नहीं है, राहुल गांधी इसका जवाब दें? कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की चैंपियन है। राहुल गांधी खुद भ्रष्टाचार के केस में जमानत पर हैं। कांग्रेस ने हरियाणा को भी खूब लूटा है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि *असंध के उम्मीदवार के समर्थन में अपनी रैली की शुरुआत करके क्या वे “अपना घर भरने” का एजेंडा लेकर आए हैं? राहुल गांधी ने असंध से सभा की शुरुआत करके कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार की गारंटी दी है। हरियाणा का जन-जन बोल रहा है अगर गलती से भी आ गया हाथ- तो जनता के ख़जाने का बिगड़ेगा हालात.

8:37 AM, 26 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी की हरियाणा में आज दो रैली

चंडीगढ़: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. वो साढ़े 12 बजे करनाल जिले की असंध विधानसभा क्षेत्र में स्थित अनाज मंडी में रैली करेंगे. इसके बाद वो हिसार के बरवाला में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

8:35 AM, 26 Sep 2024 (IST)

हरियाणा दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

हरियाणा दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रहेंगे. चरखी दादरी और भिवानी में वो चुनाव प्रचार करेंगे. बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वो लोगों से वोटों की अपील करेंगे. चरखी दादरी और भिवानी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

8:34 AM, 26 Sep 2024 (IST)

पीएम मोदी करेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत

पीएम मोदी आज भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी भाजपा नमो ऐप के जरिए बातचीत करेंगे. पीएम मोदी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और समर्थकों से बात करेंगे. दोपहर करीब 12:30 बजे नमो ऐप के जरिए बात करेंगे.

8:31 AM, 26 Sep 2024 (IST)

आम आदमी पार्टी के नेता योगेश्वर शर्मा बीजेपी में शामिल

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है. योगेश्वर शर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया है. योगेश्वर शर्मा अपने हज़ारों समर्थकों के साथ आज सीएम आवास संत कबीर कुटीर में भाजपा में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने योगेश्वर शर्मा को पार्टी का पटका पहना कर भाजपा में शामिल किया. योगेश्वर शर्मा आम आदमी पार्टी में हरियाणा प्रदेश सचिव एवं मेंबर नेशनल काउंसिल का दायित्व निभा रहे थे.

8:30 AM, 26 Sep 2024 (IST)

जननायक जनता पार्टी के आज के कार्यक्रम

जेजेपी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला डबवाली में चुनाव प्रचार करेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (टोहाना-उचाना) टोहाना में गांव पिरथला, उचाना में गांव शाहपुर, जीवनपुर, दिल्लुवाला, गौईया, खांडा, पेगा, बुल्ला खेड़ी, शामदो व चांदपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला (डबवाली) गांव मलिकपुरा, मांगेआना, पाना, माखा, खोखर, चोरमार खेड़ा, नुहियांवाली, ओढा व डबवाली शहर में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा नैना चौटाला (फतेहाबाद) गांव मताना, खजूरी जाटी, गोरखपुर, चौबारा, मोची, दहमान, बैजलपुर, ढाणी गोपाल, भूना शहर व फतेहाबाद शहर में चुनाव प्रचार करेंगी.

8:27 AM, 26 Sep 2024 (IST)

आज लाडवा विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे नायब सैनी

कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी के लाडवा विधानसभा के आज चुनाव प्रचार करेंगे. 10:30 बजे सांवला गांव, 11:30 बजे कलाल माजरा गांव, 12:30 बजे हमीद पुर गांव, 1:30 बजे टाटका गांव, 2:30 बजे बरगढ गांव, 3:30 बजे जलालूदीन माजरा गांव, 4:30 बजे लोहारा गांव, 5:30 बजे बकाली गांव, 6:30 बजे अमर कॉलोनी, 7.30 बजे अटल नगर में चुनाव प्रचार करेंगे.

Last Updated : Sep 26, 2024, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details