हिसार : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले महासंग्राम को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद राहुल गांधी भी हरियाणा के रण में कूद पड़े.
अंबानी-अडाणी से पैसा निकालकर गरीबों को दूंगा :हिसार के बरवाला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि "किसानों के लिए लाए गए काले कानून अडाणी-अंबानी के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने पब्लिक से पूछते हुए कहा कि आपने अंबानी की शादी देखी, करोड़ों रुपए खर्च किए गए. विदेशों से लोग आकर उनकी महफिल में नाचते नज़र आए. पानी की तरह पैसा बहाया गया. अमेरिका से आकर लोगों ने वहां डांस किया, उनकी पार्टी में सब बड़े लोग थे. उन्होंने कहा कि सबसे पहले गरीब लोगों की जेब में पैसा डालना मेरा मकसद है. मैंने लोकसभा में वायदा किया था कि हर गरीब परिवार के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए साल के अंदर डालूंगा. ये वायदा मैं भूल नहीं हूं. आज नहीं को कल इसे मैं जरूर पूरा करूंगा. बीजेपी सरकार ने जितना पैसा अंबानी-अडाणी को दिया है, उतना पैसा मैं निकालकर किसानों, गरीबों को दूंगा."
राहुल ने बताई अयोध्या में बीजेपी की हार की वजह : राहुल गांधी ने बोलते हुए कहा कि "अयोध्या में मंदिर खोला, वहां अंबानी दिखे, अडाणी दिखे. अमिताभ बच्चन दिखे, बॉलीवुड पूरा दिख गया. मगर गरीब किसान एक नहीं दिखा वहां. सच है. तभी तो अवधेश कुमार ने बीजेपी को वहां पटका है. राम मंदिर खोला. राष्ट्रपति को कहा कि आप आदिवासी हो इसलिए वहां आ नहीं सकती. उसके बाद अमिताभ बच्चन, अंबानी, अडाणी को बुला लिया. किसी मजदूर को आने नहीं दिया. किसी बढ़ई, किसान, मजदूर को आपने वहां देखा."
अग्निवीर पर क्या बोले राहुल गांधी ? :राहुल गांधी ने अग्निवीरों के मामले पर बोलते हुए कहा कि "अग्निवीर क्या है मैं आपको बताता हूं. आपको याद है ना वन रैंक, वन पेंशन हुआ. अफसरों की जेब में पैसा गया. अब इन्हें ये भी चिंता हो गई, कि अडाणी से हथियार खरीदवाने हैं, लेकिन जवानों को पेंशन मिलती है तो जवानों से पेंशन का पैसा छीन लो. तो ये अग्निवीर लेकर आ गए. इज़राइल हथियार बना रहा है, अडाणी हथियारों को जोड़कर भारत में बेचता है. अग्निवीरों से पेंशन छीन ली जाती है. अग्निवीर को ना पेंशन मिलेगी, ना कैंटीन मिलेगी, ना शहीद का दर्जा मिलेगा. अब सोचो हिंदुस्तान का क्या होगा. जवानों के हौंसले का क्या होगा. अग्निवीर जानता है कि मेरा हक छीन लिया गया है और अडाणी को दिया गया है."
संविधान को बचाने की लड़ाई : राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई हिंदुस्तान के संविधान को बचाने की है. राहुल ने कहा कि आपने मेरा चेहरा मीडिया में देखा कभी. ये लोग नहीं दिखाते. इन्होंने हजारों करोड़ रुपए मेरी छवि खराब करने में खर्च कर डाले.