राहुल गांधी ने की ताइक्वांडो की प्रैक्टिस, जानिए वजह
Rahul Gandhi practiced Taekwondo राहुल गांधी ने अंबिकापुर के शिवनगर कैम्प में सरगुजा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों के साथ जमकर प्रैक्टिस की. इस दौरान राहुल गांधी ने वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों से मुलाकात भी की.
सरगुजा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को अंबिकापुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने शिवनगर में रात्रि विश्राम किया. राहुल गांधी ने अपने शिवनगर कैम्प में सरगुजा के उभरते ताइक्वांडो खिलाड़ियों से मुलाकात भी की. साथ ही उन खिलाड़ियों के साथ करीब दो घण्टे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस की. आपको शायद ही पता होगा कि राहुल गांधी स्वयं मार्शल आर्ट के खिलाड़ी हैं, उन्हें ब्लैक बेल्ट हासिल है.
किसानों से राहुल ने की मुलाकात: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अंबिकापुर के मेंड्रा कला स्थित कृषि उपज मंडी समिति में छत्तीसगढ़ के किसानों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का भरोसा दिया. साथ ही किसानों की बात को संसद में भी उठाने की बात कही. इस दौरान किसानों ने राहुल गांधी को सरगुजा और छत्तीसगढ़ के चावल की विभिन्न किस्मों को उपहार स्वरूप भेंट किया.
राहुल का जगह जगह किया गया स्वागत: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला जैसे ही अंबिकापुर पहुंचा, उसका जगह जगह स्वागत किया गया. बिलासपुर चौक में सरगुजा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. युवा कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना 'रोजगार दो, न्याय दो' पोस्टर गुब्बारों के जरिए हवा में छोड़ा गया. राहुल गांधी का शहर में जगह जगह स्वागत किया गया. राहुल गांधी से मिलने के लिए छोटे छोटे बच्चे भी पहुंचे हुए थे.
हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति से मुलाकात: राहुल गांधी ने ग्राम जजगा में हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने लेमरू हाथी रिजर्व, जिससे हसदेव के 16 कोल ब्लॉक संरक्षित हुए है, को अधिसूचित करने के लिए राहुल गांधी के प्रयास हेतु उन्हें धन्यवाद दिया. जिले में खनन परियोजनाओं को दी गई गैर कानूनी वन और पर्यावरण अनुमति एवं जंगल के विनाश के मुद्दों को रखा गया. राहुल गांधी के सामने उन्होंने हसदेव बचाने के संघर्ष में कांग्रेस पार्टी का साथ देने की मांग की. साथ ही हसदेव को खनन मुक्त रखने के लिए इसे NO GO Area बनाने का वादा अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की.