हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेरोजगारी पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा-बीजेपी ने फैलाई 'बेरोजगारी की बीमारी', पूछा- क्यों Dunki हुए हरियाणा के युवा? - Rahul Gandhi on unemployment - RAHUL GANDHI ON UNEMPLOYMENT

Rahul Gandhi on Haryana unemployment: बढ़ती बेरोजगारी को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि हरियाणा के ज्यादातर युवा डोंकी क्यों हुए? भाजपा द्वारा फैलाई गई ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं.

Rahul Gandhi on Haryana unemployment
Rahul Gandhi on Haryana unemployment (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 24, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 2:29 PM IST

चंडीगढ़:कांग्रेस सांसद व विपक्षी नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. वहीं, हरियाणा से डोंकी हुए युवाओं को लेकर भी सवाल पूछे हैं. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि 'भाजपा द्वारा फैलाई गई ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं। अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं।'

पीड़ितों से राहुल की मुलाकात: राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि 'भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी। अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है। 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा समेत देशभर के युवाओं से रोज़गार के अवसर छीन कर उनके साथ घनघोर अन्याय किया है। टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर हो कर युवा ‘यातनाओं की यात्रा’ कर रहे हैं। डार से बिछड़े इन प्रवासी पंछियों को अगर अपने देश में, अपनों के बीच बस जीविका कमाने का मौक़ा भी मिले तो ये अपना वतन कभी नहीं छोड़ेंगे। हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम हरियाणा में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिसमें युवाओं को सपनों के लिये अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा।'

हरियाणा में चुनाव-प्रचार करेंगे राहुल गांधी: वहीं, आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के समर में अब लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की तर्ज पर राहुल गांधी भी अपने चुनावी रैली का आगाज जीटी रोड बेल्ट से करेंगे. 26 सितंबर को राहुल गांधी की रैली करनाल जिले की असंध विधानसभा क्षेत्र में होगी. राहुल करीब 12.10 मिनट पर हेलिकॉप्टर के जरिए दिल्ली से सीधा असंध पहुंचेगे. यहां वो अंसध समेत करनाल की सभी सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. असंध से कांग्रेस ने शमशेर सिंह नेगी को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव 2024: श्रीनगर रैली में गरजे राहुल गांधी, जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का किया वादा - JK Assembly Election 2024

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी की 26 सितंबर को ताबड़तोड़ रैली, इन जिलों में गरजेंगे नेता विपक्ष - Rahul Gandhi Rally in Haryana

Last Updated : Sep 24, 2024, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details