अमेठी: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को यूपी में छह सीटें मिली हैं. इस सफलता से गदगद राहुल गांधी मंगलवार को बहन प्रियंका गांधी के साथ अमेठी की जनता का आभार जताने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अयोध्या में बीजेपी की हार की मुख्य वजह भी बताई.
राहुल गांधी ने भाषण में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भी ये नफरत फैलाते हैं, नफरत के बाजार में हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है. आपने देखा अयोध्या की सीट हार गए. राम मंदिर बनाया, उसके उद्घान में एक भी गरीब, किसान, दलित और मजदूर नहीं था. आदिवासी राष्ट्रपति से कहते थे कि आपको नहीं आना है. अडानी-अंबानी, क्रिकेट टीम और पूरा बॉलीवुड खड़ा था लेकिन एक भी गरीब आदमी नहीं खड़ा था. जवाब अयोध्या की जनता ने भी दिया है. सिर्फ अयोध्या में ही नहीं वाराणसी में हारने से बचे. राहुल गांधी ने दावा किया कि मैं तो अपनी बहन से कह रहा हूं कि अगर मेरी बहन लड़ गई होती तो वाराणसी में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री दो से तीन लाख वोटों से हार जाते.