राहु और केतु वर्तमान में कहां हैं और किन राशियों को प्रभावित कर रहे हैं, हर व्यक्ति जानना चाहता है. क्योंकि राहु और केतु का नाम आते ही लोग चिंतित हो जाते हैं कि उनका मुश्किल समय शुरू होने जा रहा है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि राहु वर्तमान में चांडाल योग बनाने जा रहा है, जो कई जातकों के जीवन में तबाही ला सकता है. वर्तमाम नें राहु मीन राशि में मंगल के साथ बैठा हुआ है, और केतु कन्या राशि में बुध के घर में बैठा है. ऐसे में इनके प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं.
राहु बना रहा चांडाल योग
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि जब राहु मीन राशि में गुरु के घर में बैठता है, तो चांडाल योग बनता है. इसलिए जितने भी जातक मीन राशि वाले हैं, उन्हें सावधान रहने की जरूरत है. कोई भी जोखिम वाले काम न उठाएं और काम करने से पहले कई बार सोच समझकर करें. कोई भी अचानक यात्रा न करें. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि ये जातक 30 मई तक कोई नया कार्य प्रारंभ ना करें, जो विद्यार्थी हैं वो विशेष ध्यान रखें और बाहर जाने का प्लान ना बनाएं.
केतु कन्या राशि के लिए खड़ी करेगा मुश्किल
ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि केतु भी कन्या राशि में बैठा है. कन्या राशि का स्वामी बुध है और केतु बुध में खींचतान रहती है. इस वजह से भी कन्या राशि के जातकों को कई नुकसान हो सकते हैं. ऐसे में कन्या राशि वाले जातक भी सजग रहें, कोई भी नया काम अगर स्टार्ट करते हैं तो इसके भी कई नुकसान हो सकते हैं. कन्या राशि वाले जातक हमेशा अपनी बुद्धि का प्रयोग करें और फिलहाल जमीन की खरीदी ना करें. घर, दुकान का निर्माण करना चाहते हैं तो सावधानी बरतें, अभी ना करें तो बेहतर होगा. कन्या राशि वाले जो भी जातक हैं विशेष ध्यान रखें कि 25 से 30 मई तक सोना, चांदी, तांबा, लोहा किसी भी तरह की धातु न खरीदें.