दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगर AAP और कांग्रेस का गठबंधन होता तो हार जाती बीजेपी! पढ़िए क्या बोले राघव चड्ढा

राघव चड्ढा का कांग्रेस पर निशाना x पर लिखा-'आज वो भी पछता रहा होगा मेरा साथ छोड़कर, अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती'

सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर साधा निशाना (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Oct 9, 2024, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. अरविंद केजरीवाल का जादू जाटलैंड पर नहीं चल पाया और ये नतीजे बताते हैं कि आम आदमी पार्टी को अपनी मौजूदा राजनीति की दिशा पर और मेहनत करने की जरूरत है. वहीं कांग्रेस भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्ता तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी. नतीजों के बाद AAP नेता राघव चड्ढा ने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा है.

बता दें, AAP-कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो सका. चुनाव के नतीजे सामने आए पता चला कि आम आदमी पार्टी को हरियाणा में क्षेत्रीय पार्टियों से भी कम वोट मिले. आम आदमी पार्टी को 1.79 व कांग्रेस को 39.09 प्रतिशत वोट मिले. हरियाणा में भाजपा 48 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस 37 सीट ही जीत सकी. अब AAP नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि "हमारी आरज़ू की फिक्र करते तो कुछ और बात होती, हमारी हसरत का ख्याल रखते तो एक अलग शाम होती. आज वो भी पछता रहा होगा मेरा साथ छोड़कर, अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती.

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के आसार थे. दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी गठबंधन को लेकर तैयार थे. 12 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख थी. इससे एक दिन पहले तक दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बात चलती रही. बताया जा रहा है कि सीट के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन नहीं हो सका.

हरियाणा विधानसभा में किस पार्टी को कितना प्रतिशत वोट मिला
आम आदमी पार्टी – 1.79
कांग्रेस – 39.04
भारतीय जनता पार्टी – 39.94
बीएसपी – 1.82
आईएनएलडी – 4.14

88 सीट पर जमानत जब्त
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने पर हरियाणा के सभी 90 सीटों पर दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. कांग्रेस ने 90 में से 37 सीट पर जीत दर्ज की लेकिन आम आदमी पार्टी दूर दूर तक लड़ाई में भी नहीं रही. जबकि आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता हरियाणा में चुनावी मैदान में थे. अरविंद केजरीवाल ने खुद को हरियाणा का लाल बताया और जेल जाने पर विक्टिम कार्ड भी खेला, लेकिन हरियाणा की जनता ने भरोसा नहीं जताया. आम आदमी पार्टी ने अंत में 89 सीट पर चुनाव लड़ा था. जिसमें 88 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. आम आदमी पार्टी के वरिठ नेता गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि गठबंधन होता तो पार्टी को कितना फायदा होता इसकी समीक्षा की जाएगी.

विजेंद्र गुप्ता बोले केजरीवाल को जेल में ही देखना चाहते हैं लोग
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने हरियाणा चुनाव पर कहा कि दिल्ली लोकसभा चुनाव में केजरीवाल कहते थे, “अगर मुझे जेल में नहीं देखना चाहते तो मुझे वोट दो” नतीजा आम आदमी पार्टी की जीरो सीटें आईं. हरियाणा चुनाव में केजरीवाल ने फिर कहा, “मैं हरियाणा का बेटा हूं, मुझे वोट दो ताकि जेल जाने का बदला ले सकूं” हरियाणा चुनाव का नतीजा ये रहा कि 89 में से 88 सीटों पर जमानत जब्त हो गई. इससे साफ है कि जनता अरविंद केजरीवाल को जेल में ही देखना चाहती है. बता दें हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 48 सीटें मिली, इंडियन नेशनल कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं, इंडियन नेशनल लोक दल को 2 और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.


ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के दावे की निकली हवा!, भाजपा की जीत से AAP नाखुश

ये भी पढ़ें-केजरीवाल की AAP को नसीहत, किसी भी चुनाव को हल्के में ना लें, लक्ष्य दिल्ली का चुनाव जीतना है

Last Updated : Oct 9, 2024, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details