उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री की सुरक्षा में सेंध; एक ही रात में 15 सरकारी आवास में चोरी - Raebareli Rail Coach Factory

घटना रविवार देर रात की है. मॉडर्न रेल कोच कारखाने के आवासीय परिसर में टाइप 2 क्वार्टर में आधा दर्जन से अधिक कमरों में एक साथ चोरों ने धावा बोला और ताला तोड़कर नकदी व अन्य सामान चुरा ले गए. चोरी की सूचना दिन में मिली तो कालोनी में हड़कम्प मच गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

Etv Bharat
रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री की सुरक्षा में सेंध. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 3:20 PM IST

रायबरेली: रायबरेली के लालगंज में स्थित मॉडर्न रेलकोच कारखाने के आवासीय परिसर में 15 सरकारी क्वार्टर में चोरी हो गई. जिनके घरों में चोरी हुई है वे लोग छुट्टियां मनाने अपने-अपने पैतृक घर गए हुए हैं. चोरी की इस घटना ने रेलकोच परिसर की हाई सिक्योरिटी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.

घटना रविवार देर रात की है. मॉडर्न रेल कोच कारखाने के आवासीय परिसर में टाइप 2 क्वार्टर में आधा दर्जन से अधिक कमरों में एक साथ चोरों ने धावा बोला और ताला तोड़कर नकदी व अन्य सामान चुरा ले गए. चोरी की सूचना दिन में मिली तो कालोनी में हड़कम्प मच गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि क्वार्टर नंबर 2060-डी, 2060 -ए, 2069-ए, 2025-ए, 2025-डी, 2026 -सी, 2068-सी, 2065-सी, 2065 डी में रहने वाले क्रमशः मुकेश कुमार, प्रभात, सुशील वर्मा, शीला, जितेंद्र कुमार, अनुराग सिंह, किशन रजक, प्रिंस सचान व राकेश कुमार के यहां चोरी हुई है.

इसके अलावा भी कई क्वार्टर में चोरी हुई है. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ चोरी का होना रेलकोच की सुरक्षा गार्ड्स की नाकामी को साबित कर रही है. यहां रहने वाले भयभीत हैं कि सरकारी कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड्स के होते हुए इतने सारे घरों में चोरी कैसे हो गई.

लालगंज क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि रेलकोच आवासीय कॉलोनी में चोरी हुई है. अभी तक 15 क्वार्टर में चोरी की जानकारी मिली है. इनमे रहने वाले कर्मचारी छुट्टियों में अपने पैतृक घर गए हुए थे. अभी तक कितना नुकसान हुआ है यह तो उन सभी के आने के बाद मालूम चलेगा. फॉरेंसिक टीम व पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है.

ये भी पढ़ेंःये है कनपुरिया भोकाल; यहां जनप्रतिनिधि अफसरों पर भारी, अनुशासन भूल गए तो हड़का देते, देखें ये 4 केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details