रायबरेली :जिला जेल में बीते गुरुवार को एक विचारधीन बंदी ने आत्महत्या कर ली थी. परिवार के लोगों ने जांच की मांग की थी. उन्होंने जेल में कैदियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे. वहीं आत्महत्या से पहले कैदी ने जेल के फोन से पिता से बात की थी. इसकी कॉल रिकॉर्डिंग आ चुकी है. जेल प्रशासन के अनुसार कैदी फोन पर कह रहा है कि जमानत पर पैसा खर्च न करो, अब कुछ बचा नहीं है. इसके कुछ देर बाद ही उसने आत्महत्या कर ली थी.
जेल प्रशासन की तरफ से लापरवाही बरतने पर सिपाही अनुज राजवंशी को निलंबित कर दिया गया है. उसके साथ ही गिर्दा प्रभारी कमलेश कुमार पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. जेल प्रशासन के अनुसार अमेठी के जायस इलाके के मोहल्ला कंचाना का रहने वाला वारिस राइन पुत्र आरिफ बाबा ने पत्नी की हत्या कर दी थी.
साल वर्ष 2019 में धारा 498 ए, 307, 304 बी, 302 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट में थाना मोहनगंज जनपद अमेठी में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद से वह जेल में बंद था. हाईकोर्ट से पहली बार उसने 28 अगस्त 2020 में जमानत के लिए अर्जी दी. कोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद उसकी जमानत की दो अन्य अर्जियों को भी हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया.