रायबरेली :डलमऊ इलाके में दीपावली की रात प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के 2 गुटों में मारपीट हो गई थी. सुलह कराने के लिए दोनों पक्षों को घुरवारा पुलिस चौकी पर बुलाया गया था. पुलिस के अनुसार इस दौरान रिटायर्ड फौजी ने चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों को पीट दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई की. वहीं दूसरी ओर रिटायर्ड फौजी ने चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया. कहा कि उसे कमरे में बंदकर आतंकवादियों की तरह पीटा गया.
रिटायर्ड फौजी ने पुलिस कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप. (Video Credit; ETV Bharat) पुलिस ने इतना मारा कि जिंदगी भर भूल नहीं सकूंगा :मीडिया के सामने रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह ने कहा कि वह घर पहुंचे. इसके बाद बच्चे मार्केट गए. इसी दौरान बच्चों में लड़ाई हो गई. यह चौकी के पास की घटना है. हमने चौकी इंचार्ज हिमांशु मलिक से शिकायत की. कहा कि चौकी के पास घटना हो रही है. अगर दूर-दराज में होती तो पता भी नहीं चलता. इतना कहने के बाद 4 कांस्टेबल 2 एसआई ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया. चौकी में बने कमरे में मुझे लेकर गए. कहने लगे कि मेरा बयान लेना है. मेरे साथ वो सलूक किया जिसे मैं बता नहीं सकता हू. मुझे इतना मारा है कि जिंदगी में मैं कभी उस चीज को भूल नहीं सकता हू. मैं सीएम योगी जी से ये कहना चाहूंगा कि अगर हर रिटायर्ड फौजी के साथ ये होता रहा तो क्या ये देश चलेगा, प्रदेश चलेगा. पुलिस ने मुझे आतंकवादी की तरह मारा.
सीओ बोले- पुलिस ने नहीं की मारपीट :क्षेत्राधिकारी अरुण नोवहार ने कहा कि पुलिस द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई है. अभियुक्त द्वारा दिया गया बयान मीडिया में हाइलाइट होने के लिए दिया गया है. पुलिस ने इनके विरुद्ध थाने में असलहा व अन्य हथियार लाने व पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसकी जांच अभी चल रही है.
रिटायर्ड फौजियों ने एसपी ऑफिस में सौंपा ज्ञापन
वहीं रिटायर्ड फौजी के परिजनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कर पुलिस पर पिटाई करने और फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है. मामले में सवर्ण आर्मी और करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रिटायर्ड फौजियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा है.
अब पढ़िए क्या है पूरा मामला :दीपावली की रात 31 अक्टूबर को डलमऊ थाना क्षेत्र के घुरवारा पुलिस चौकी के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को पुलिस चौकी बुलाया. सीओ अरुण नोवहार के अनुसार घुरवारा कस्बे में शनि सोनकर व चाहत सिंह पक्ष के बीच मारपीट हुई थी. शनि पक्ष के लोगों को चौकी पर लाया गया. चाहत सिंह पक्ष के लोग गाड़ी व बाइक से पहुंचे. चाहत सिंह पक्ष के लोगों में शामिल रिटायर्ड फौजी इंदल समेत अन्य शनि सोनकर पक्ष पर हमला करने के इरादे से आगे बढ़े.
पुलिस बोली- रिटायर्ड फौजी ने चौकी इंचार्ज को पीटा :मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक दिया. रिटायर्ड फौजी समेत अन्य ने मिलकर चौकी प्रभारी हिमांशु मलिक व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. बाद में पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया. चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, 10 कारतूस, लोहे की रॉड, सरिया, लाठी, डंडा बरामद किया गया. एक स्कार्पियो, बुलेट बाइक भी कब्जे में ले ली गई.
मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर हुई कार्रवाई :इस मामले में पुलिस की ओर से शनि पक्ष के राकेश सोनकर की तहरीर पर चाहत सिंह सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया. वहीं चाहत पक्ष से उदयभान सिंह की तहरीर पर शनि सोनकर सहित 2 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. चौकी इंचार्ज हिमांशु मलिक की तहरीर पर भी चाहत सिंह सहित 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया मामले में कुल 6 लोगों की गिरफ्तार की गई.
यह भी पढ़ें :रायबरेली में छात्रों में सुलह कराने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट