रायबरेली: यूपी के रायबरेली में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया. जब छत पर मोबाइल चला रहे एक युवक का संतुलन बिगड़ गया. और वह अचानक नीचे गिर गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि, ये घटना रायबरेली शहर कोतवाली थाना के सत्य नगर स्थित काली मंदिर के पास की है. मृतक युवक के परिजनों के मुताबिक, किराए पर कमरा लेकर रहने वाला गोरेलाल छत पर चढ़कर मोबाइल चला रहा था. तभी उसका बेलेंस बिगड़ने से वह बेकाबू होकर छत से गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस के जरिए घायल गोरेलाल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा था.