रायबरेली: एसपी ऑफिस में गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब सात साल से न्याय के लिए भटक रही एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की. एसपी ऑफिस परिसर में अचानक हुए इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
7 साल से पीड़ित को न्याय का इंतजार:पीड़ित महिला की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने दुष्कर्म मामले में लालगंज थाने पर सुनवाई न होने के कारण यह कदम उठाया. 7 साल पहले उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, तब मामला दर्ज हुआ था. तब से कई बार वह लालगंज थाने जा चुकी है. गुरुवार को न्याय पाने के लिए एसपी ऑफिस पहुंची थी. जहां उसने परिसर के अंदर ही आत्महत्या की कोशिश की.
जिला चिकित्सालय में महिला का चल रहा इलाजःएसपी ऑफिस परिसर में महिला के जहर खाने की घटना जैसे ही सामने आई पूरे जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीड़ित की हालत नाजुक होने पर उसको जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं डॉक्टर डीपी सरोज ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा है. उसके मुंह से गंध आ रही थी.
'पीड़ित के शिकायत पर चल रही जांच':एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया की लालगंज क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित के साथ साल 2017 में रेप किया गया था. प्रार्थना पत्र थाने में लिया गया था. मामला पंजीकृत करके सभी तथ्यों को शामिल करके जांच की जा रही है. जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का पीछा करते मंच पर पहुंचा सिरफिरा, बदसलूकी की; बोला- जान से मार दूंगा