नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:रबूपुरा पुलिस की देर रात कुछ कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. बदमाशो के पास से अवैध तमंचे, कारतूस और एक कार भी बरामद हुई है.
दरअसल, बीती देर रात रबूपुरा पुलिस सेक्टर 20 गौर यमुना सिटी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी नजर आई, जब पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश कार लेकर भागने लगे जिसके कारण कार असंतुलित होकर साइड में टकरा गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, गोली दो बदमाशों के पैर में लग गई. वहीं दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनको पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि रबूपुरा पुलिस की चेकिंग के दौरान चार कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. जिनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनकी पहचान थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव भयोरा निवासी गौरव और सौरव के रूप में हुई है, वहीं उनके दो साथी थाना जेवर क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी विकेश और गोविंदा को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीते दिनों गांव भोयरा में हुए झगड़े में पत्थरबाजी और फायरिंग की थी उस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लग गई थी जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है इस मामले में यह आरोपी फरार चल रहे थे.