बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रोहिणी और मीसा को जनता जिताएगी', राबड़ी देवी का दावा- 'बिहार की सभी सीटों पर जीतेगा महागठबंधन' - Rabri Devi - RABRI DEVI

Rabri Devi: राबड़ी देवी ने अपनी दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दोनों को जनता इस बार जीत का आशीर्वाद देगी. साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि महागठबंधन सभी सीटों पर जीत रही है.

राबड़ी देवी का सभी सीटों पर जीत का दावा
राबड़ी देवी का सभी सीटों पर जीत का दावा (etv bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 3:05 PM IST

राबड़ी देवी का दावा (etv bharat)

पटना:देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और बिहार में भी आज तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. बंपर वोटिंग से राजनीतिक दल उत्साहित हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि वोटिंग अच्छी हो रही है और इंडिया गठबंधन के पक्ष में हो रही है. वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी वोटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी है और जीत का दावा किया है. राबड़ी देवी ने अपनी दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य की जीत का दावा किया है.

मीसा और रोहिणी की जीत का राबड़ी देवी का दावा: ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दावा किया कि सारण लोकसभा सीट पर रोहिणी आचार्य की भारी मतों के अंतर से जीत हो रही है. जनता उनके साथ है. राबड़ी देवी ने कहा कि पाटलिपुत्र सीट पर भी हम भाजपा को धूल चटाने जा रहे हैं.

"पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मीसा भारती चुनाव जीतने जा रही है. सारण से रोहिणी जीतेगी. बिहार में हम सभी चालीस सीट पर जीत हासिल करेंगे."-राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

11 विधान पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह:विधान परिषद सभागार में आज 11 विधान पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में विधान परिषद के सभापति भी शामिल हुए सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे.

चुनावी मैदान में लालू की दोनों बेटियां :बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है. यहां से आरजेडी की प्रत्याशी के तौर पर रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में है. वहीं बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से उनकी टक्कर होगी. पाटलिपुत्र सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. आरजेडी ने मीसा भारती को उतारा है. उनको एनडीए के रामकृपाल यादव से टक्कर मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details