देहरादून: बदमाशों के अंदर शायद उत्तराखंड पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. तभी तो बदमाश उत्तराखंड के बड़े-बड़े शहरों में दिनदहाड़े लूट और डकैती जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस सिर्फ हाथ मलते रह जाती है. चौंकाने वाली बात ये है कि उत्तराखंड में कुछ डकैतियां तो ऐसे समय में डाली गई हैं, जब शहर के अंदर सबसे बड़े वीआईपी मूवमेंट के कारण सिक्योरिटी सबसे ज्यादा टाइट होती है. हरिद्वार लूटकांड ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े किए हैं.
हरिद्वार में रविवार एक सितंबर को बदमाशों ने जब दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में डकैती डाली तो उस दिन भी हरिद्वार से कुछ ही किमी की दूरी पर ऋषिकेश में उपराष्ट्रपति को दौरा था. इससे पहले राष्ट्रपति के दौरे के दौरान भी राजधानी देहरादून में बेखौफ डकैतों द्वारा डकैती की बड़ी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया था.
राष्ट्रपति के दौरे के दौरान देहरादून में पड़ी थी डकैती: पिछले साल 2023 में 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून के दौरे पर थीं. राष्ट्रपति पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं तो दूसरी तरफ वहीं से कुछ किमी की दूरी पर देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड पर बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम में करीब 20 करोड़ रुपए की डकैती डाली थी.
फिल्मी स्टाइल में दिया था डकैती को अंजाम: चौंकाने वाली बात ये है कि उस दिन पूरे शहर में राष्ट्रपति की मौजूदगी के कारण चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. उसके बाद भी बदमाश करीब 25 मिनट तक ज्वेलरी शोरूम में रहे और लूट करके फरार हो गए. बदमाशों ने जिस ज्वेलरी शोरूम को लूटा था, वो उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय और सचिवालय से मात्र 200 से 300 मीटर की दूरी पर है. इस वारदात ने वीआईपी की सिक्योरिटी और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे. इस केस में वैसे तो पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन आज तक मुख्य आरोपी का पुलिस सुराग तक नहीं लगा पाई है.
हरिद्वार की लूट ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए:रविवार एक सितंबर को हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट की वारदात ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. क्योंकि जिस ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वो रानीपुर मोड़ पर स्थित है. ये रानीपुर मोड़ हरिद्वार शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है. इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी और सिडकुल जाते हैं. वहीं एसएसपी और डीएम भी इस रास्ते से गुजरते हैं. बावजूद इसके इस इलाके में आप कानून-व्यवस्था का हाल देख सकते हैं.
ऋषिकेश में था उपराष्ट्रपति का दौरा: हरिद्वार से करीब 20 से 25 किमी दूरी पर देहरादून जिले के ऋषिकेश में रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दौरा था. ऋषिकेश की सीमा सीधे-सीधे हरिद्वार जिले से लगी हुई है. ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार और देहरादून तक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. फिर भी बदमाश बेखौफ होकर हरिद्वार के बीच शहर में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, पुलिस को खबर तक नहीं लगी.