राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यूनिवर्सिटी में गांधी जयंती की छुट्टी निरस्त करने पर उठे सवाल, डोटासरा ने बोले- गोडसे के पदचिह्नों पर चलने वाले नहीं हो सकते गांधी के - Govind Singh Dotasara Attack On BJP - GOVIND SINGH DOTASARA ATTACK ON BJP

Govind Singh Dotasara Attack On BJP, गांधी जयंती की छुट्टी को निरस्त करने का मामला अब राजस्थान विश्वविद्यालय से होता हुए सियासी गलियारों तक पहुंच गया है. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाते हुए कहा कि गोडसे के पदचिह्नों पर चलने वाले क्या कभी गांधी के हो सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 12:45 PM IST

जयपुर :राजस्थान विश्वविद्यालय में गांधी जयंती के अवकाश को निरस्त करने का मामला विश्वविद्यालय से होता हुआ राजनीतिक गलियारों तक पहुंच चुका है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाते हुए कहा कि गोडसे के पदचिह्नों पर चलने वाले क्या कभी गांधी के हो सकते हैं.

राजस्थान यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े संघटक कॉलेजों में गांधी जयंती की छुट्टी को निरस्त किया गया है. राजभवन से जारी गाइडलाइन के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूर्व में निर्धारित अवकाश को निरस्त कर दिया. राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलसचिव अवधेश सिंह ने बताया कि राजभवन से पत्र मिला था, जिसकी पालन में महात्मा गांधी की जयंती के अवकाश को निरस्त करते हुए संशोधित कैलेंडर जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें -राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सीएम भजनलाल ने किया याद, कहा- वैश्विक शांति के लिए गांधी के विचार आवश्यक - Gandhi Jayanti 2024

हालांकि, इस पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि 'गोडसे के पदचिह्नों पर चलने वाले क्या कभी गांधी के हो सकते हैं? ये सवाल इसलिए... क्योंकि गांधी जी के लिए संघ की शाखाओं से निकली नफरत किसी न किसी रूप में भाजपा सरकारों के निर्णयों में बाहर आ ही जाती है. पहले गांधी वाटिका का विरोध, फिर गांधी म्यूजियम को जनता के लिए खोलने पर रोक और अब गांधी जयंती पर राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा अवकाश निरस्त करना बापू के प्रति भाजपा की नफरत एवं अपमान को जगजाहिर कर रहा है.

भाजपा का षड्यंत्र कभी कामयाब नहीं होगा, क्योंकि गांधी इस देश के कण-कण में हैं. इससे पहले छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी गांधी जयंती की छुट्टी निरस्त करने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने इस फैसले को बीजेपी सरकार की वैचारिक मानसिकता दर्शाने वाला कृत्य बताते हुए इसका विरोध करने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details