छत्रपति शाहू जी महाराज विवि ने छात्रों के लिये प्रश्न बैंक किया तैयार, एग्जाम की टेंशन होगी दूर - CSJMU Question bank - CSJMU QUESTION BANK
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय नें विद्यार्थियों की परीक्षा में टेंशन कम करने के लिए खास पहल की है. विश्वविद्यालय ने बहुविकल्पीय प्रश्नों का बैंक तैयार किया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 9, 2024, 8:53 PM IST
कानपुर:छत्रपति शाहू जी महाराज विवि व संबद्ध 500 से अधिक महाविद्यालयों के लाखों छात्रों के लिए प्रोफेसरों ने पहली बार प्रश्न बैंक तैयार किया है. जिससे छात्रों को अपनी सभी परीक्षाओं की तैयारी का एक बेहतर मौका मिल सकेगा. प्रश्न बैंक में बहुविकल्पीय प्रश्नों का समावेश है. इन सवालों की मदद से छात्र अपने पूरे पाठ्यक्रम को भी पढ़ सकते हैं. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले सालों में विवि व संबद्ध डिग्री कॉलेजों के छात्रों ने बहुविकल्पीय प्रश्नों की मदद से अपनी परीक्षाएं दीं। ऐसे में विवि द्वारा उन्हें भविष्य में भी तनावमुक्त परीक्षा देने के लिए प्रश्न बैंक निश्शुल्क उपलब्ध कराया है. अब, छात्र अपनी बेहतर ढंग से तैयारी कर सकेंगे.
ज्ञान संचय की तरह प्रश्न बैंक का पोर्टल होगा:सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि जिस तरह छात्रों के लिए विवि की ओर से ज्ञान संचय पोर्टल तैयार किया गया था. ठीक उसी तर्ज पर अब प्रश्न बैंक पोर्टल होगा. इस पोर्टल की मदद से छात्र अपनी सारी तैयारियां कर सकेंगे. विवि व डिग्री कॉलेजों के प्रोफेसरों ने छात्रों के विषयों को ध्यान में रखते हुए ही प्रश्न बैंक बनाए हैं. जल्द ही विवि की ओर से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रश्न बैंक मुहैया कराए जाएंगे.
बेहतर सवाल जिन प्रोफेसर्स के होंगे, उनका करेंगे सम्मान: विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि जिन प्रोफेसर्स के सवाल अच्छे होंगे उनका हम सम्मान करेंगे. इस मामले पर विवि के विशेषज्ञ प्रोफेसर्स से लगातार संवाद भी करेंगे. छात्रों के लिए बेहतर कंटेंट हम उपलब्ध करा सकें, बस इस कवायद का यही मकसद है.
इसे भी पढ़ें-एडु रैंक वर्ल्ड रैंकिंग-2024 में सीएसजेएमयू टॉप-12 में शामिल