जयपुर. स्वच्छ चिकित्सालय अभियान के तहत अस्पताल परिसर को साफ सुथरा और यहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के उद्देश्य से अस्पताल परिसर में सभी टॉयलेट्स और सभी फ्लोर पर आवश्यक स्थान पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं. परकोटे की लाइफ लाइन कहे जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (गणगौरी) में भी ये व्यवस्था की गई है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आलोक तिवाड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं.
15 मिनट में ही शिकायत का निस्तारण : तकनीक का सहारा लेकर अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिस पर आम जनता, जनप्रतिनिधि और अस्पताल स्टाफ क्यूआर कोड को स्कैन कर ये बता सकेंगे कि किस स्थान पर गंदगी है. इसकी सूचना सर्वर रूम में जाएगी और यहां से सूचना सफाई सुपरवाइजर के पास पहुंचेगी और तुरन्त सफाई कर दी जाएगी. चूंकि ये पूरी प्रक्रिया अस्पताल परिसर में ही संपन्न होनी है, इसलिए 10 से 15 मिनट में ही शिकायत का निस्तारण हो जाता है. इसके अलावा अस्पताल के पुराने टॉयलेट्स को रिपेयर भी कराया गया है, ताकि मरीज और स्टाफ को शौचालय को लेकर किसी तरह की समस्या ना आए.