हजारीबाग:झारखंड के हजारीबाग जिले में एक चलती कार में उस समय लोगों के होश उड़ गए, जब उनकी गाड़ी में एक 10 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ मिला. लोग हक्के-बक्के रह गए. डर से उनके पसीने छुटने लगे. दरअसल कुछ लोग शहर से हजारीबाग घूमने निकले थे. जैसे ही उनकी कार नगवां टोल प्लाजा के पास पहुंची तो उन्हें अहसास हुआ कि कार के ब्रेक और एक्सीलेटर के पास कुछ है. जब उन लोगों ने कार रोकी तो सभी हैरान रह गए. क्योंकि कार में एक बहुत बड़ा अजगर बैठा हुआ था.
शहर से घूमने निकले इन लोगों ने अपनी कार नगवां टोल प्लाजा के पास रोकी. वहां सभी ने चाय की चुस्की ली. उसके बाद वे वापस कार में बैठे. जैसे ही वे कार में बैठे तो उन्हें ऐसा लगा कि ब्रेक और एक्सीलेटर के पास कुछ है. लोगों को लगा कि कार में चूहा है. लेकिन जब मोबाइल की लाइट से देखा तो उन्हें कार में एक बहुत बड़ा अजगर नजर आया. ऐसे में लोग हैरान रह गए. डर से उनके पसीने छुटने लगे. उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वे इतना दूर तक एक अजगर के साथ सफर कर रहे थे.
स्नेक रेस्क्यूअर को किया गया फोन
इसके बाद कार सवार लोगों में से एक ने स्नेक रेस्क्यूअर अरशद खान को फोन किया. कार को किसी तरह आजाद रोड स्थित एक गैराज में लाया गया. जहां कार का बोनट भी खोला गया, लेकिन अजगर बाहर आने को तैयार नहीं था. ऐसे में उसे कार के डैशबोर्ड के पास से काफी मशक्कत कर बाहर निकाला गया. फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. अजगर की लंबाई करीब 10 फीट थी. इसे इंडियन रॉक पैंथर के नाम से भी जाना जाता है.
विंडो से होते गया होगा अंदर!
कार में अजगर देख सभी लोग हैरान रह गए. लोगों का मानना है कि कार का विंडो खुला रह गया होगा, जिससे डराइविंग सीट होते हुए अजगर अंधेरा देखकर ब्रेक और एक्सीलेटर के पास बैठा हुआ होगा. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि बोनट के रास्ते भी अजगर कार में घुस सकता है. लेकिन अजगर वास्तव में कार में कैसे आया, इसकी जानकारी किसी को नहीं हैं.