हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एनएच बना रही कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर लोक निर्माण विभाग के टौणी देवी मंडल के एसडीओ ने हमीरपुर से मंडी वाया टौणी देवी निर्माणाधीन एनएच-3 की निर्माण कंपनी के खिलाफ की है. पीडब्ल्यूडी टौणीदेवी मंडल के एसडीओ नीतीश भारद्वाज ने बिना परमिशन के लोक निर्माण विभाग की सड़क को उखाड़ने और सड़क को डायवर्जन करने के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
काम रुकवाने की मांग
लोक निर्माण विभाग टौणी देवी मंडल ने पुलिस से मांग की है कि पीडब्ल्यूडी की सड़क में हो रही खुदाई और सड़क के डायवर्जन के काम को जल्द रोका जाए. पीडब्ल्यूडी टौणी देवी मंडल के एसडीओ नीतीश भारद्वाज का कहना है कि एनएच निर्माण कंपनी के कारण साथ लगती 15 से 20 पंचायत के लोगों को पानी न मिलने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हो गए हैं.
लोक निर्माण विभाग के टौणीदेवी मंडल के एसडीओ नीतीश भारद्वाज ने कहा, "ऊहल चौक से कक्कड़ जाने वाली सड़क को एनएच-3 निर्माण कंपनी ने बिना परमिशन के उखाड़ दिया है और सड़क को डायवर्जन भी किया जा रहा है. एनएच निर्माण कंपनी और साइट इंजीनियर के खिलाफ टौणीदेवी पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. लोक निर्माण विभाग की सड़क को एनएच निर्माण कंपनी ने नुकसान पहुंचाया है और इसकी भरपाई संबंधित निर्माण कंपनी व विभाग से की जाएगी."