लखनऊ :राजधानी के विकास नगर इलाके में इंस्पेक्टर की बेटी से बदमाशों ने पर्स लूट लिया था. घटना 29 नवंबर को हुई थी. बाइक सवार बदमाशों ने बलरामपुर में इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान की बेटी रीना का पर्स लूट लिया था. घटना में वह गिरकर घायल हो गईं थीं. घटना के चार दिन बीतने के बाद भी खुलासा न होने पर पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई की है. लुटेरों को पकड़ने के लिए चार टीम लगाई गई. दो दिन बाद लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
जानकीपुरम गार्डन निवासी रीना चौहान के पिता ओपी चौहान बलरामपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. पति गुलाब चौहान वाराणसी में प्राइवेट इंस्टीट्यूट चलाते हैं. रीना की बेटी अनवी व बेटा आर्यन अलीगंज सेक्टर-ओ स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैंं.
रीना ने बताया कि शुक्रवार को बच्चों के स्कूल में कार्यक्रम था. दोपहर 11 बजे वह पैदल बच्चों के स्कूल जा रही थी. संजीवनी वाटिका के पास एक बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके पास आकर पर्स को कसकर पकड़ लिया, रीना ने बताया कि वह मोबाइल फोन पर भाई से बात कर रहीं थीं. तभी लुटेरे पर्स छीनने लगे. पर्स बचाने और छीना-झपटी के दौरान सड़क पर गिरने से हाथ-पैर में चोट आ गई.
इस बीच बदमाश वहां से भाग निकले. रीना ने पुलिस कंट्रोल और पिता को सूचना दी. कुछ ही देर में विकासनगर पुलिस पहुंच गई. बाइक सवार लुटेरों को इधर-उधर पुलिस ने तलाशा, पर पता नहीं चल पाया. पर्स लूटने का सीसीटीवी फुटेज 2 दिन बाद सामने आया. जिसमें पर्स छीन कर भाग रहे लुटेरों की बाइक पर नंबर नहीं था. पर्स छीनते समय गाड़ी की रफ्तार तेज थी.
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया, विकास नगर इलाके में इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूट मामले में सोमवार देर रात, विकास नगर विपिन सिंह और चौकी इंचार्ज सब्जी मंडी अक्षय कुमार को निलंबित कर दिया गया है. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं.
यह भी पढ़े :कोरियर से भेजा नवजात बच्चे का शव; लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में पकड़ा, हिरासत में कंपनी एजेंट