पूर्णिया: पूर्णिया से 'पति-पत्नी और वो' के चक्कर में एक ऐसी खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पत्नी ने प्लानिंग के तहत नेपाल में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी महिल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी पत्नी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.
अवैध संबंध में पति की हत्या:दरअसल, घटना के संबंध में बताया कि हत्या की वजह अवैध प्रेम प्रसंग का है. बताया जा रहा है पति अपनी बेटी को डॉक्टर से दिखाने के लिए पत्नी के साथ पड़ोसी देश नेपाल गया था. वहां वे लोग नेपाल में एक होटल में रुके, जहां पत्नी का प्रेमी भी पहुंच गया था. होटल में देर रात पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को लोहे की रॉड से हमला कर दिया. उसके बाद दोनों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी.
नेपाल के होटल में पत्नी ने रची साजिश: हत्या करने के बाद पत्नी ने परिजनों को बताया कि हादसे में पति की मौत हो गई. इसके बाद शव को नेपाल से बिहार स्थित अपने गांव लाया गया. पत्नी ने पहले तो परिजनों को बताया कि हादसे में पति की मौत हो गई है. परिजनों ने शव को देखा तो शक हुआ. परिजनों ने कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने सारी सच्चाई उगल दी. परिजनों ने आरोपी पत्नी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
"नेपाल में अवैध संबंध में हत्या हुई है. शव को नेपाल से पूर्णिया लाया जा रहा रहा है. परिजन के आवेदन पर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रेमी मौके हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- राजेश कुमार अमौर थाना प्रभारी
नेपाल से पूर्णिया लाया गया शव: वहीं परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया है. वहीं प्रेमी फरार बताया जा रहा है. वहीं अमौर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों द्वारा जिस तरह का आवेदन दिया जाएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.