हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डायबिटीज से ग्रस्त फौजी विकलांगता पेंशन से नहीं होंगे वंचित, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश, सबूत होना जरूरी

Soldier Disability Pension: पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि डायबिटीज से ग्रस्त फौजी विकलांगता पेंशन से वंचित नहीं होंगे.

Punjab Haryana High Court
Punjab Haryana High Court (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 2, 2024, 12:13 PM IST

पंचकूला:पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने एक आदेश में सैनिकों को राहत प्रदान की है. इस आदेश में हाई कोर्ट ने कहा है कि सैन्य सेवा के दौरान जब तक इस बात का सबूत नहीं है कि एक सैनिक खराब खान-पान और शारीरिक गतिविधि की कमी के कारण मधुमेह (डायबिटीज) का शिकार हुआ है, तब तक तक सेना से छुट्टी पर अधिकारी चिकित्सा के आधार पर सैनिक विकलांगता पेंशन से इनकार नहीं कर सकते.

सैनिक विकलांगता पेंशन का है मामला: एक मामले में सैन्य अधिकारियों ने खराब आहार संबंधी आदतों और शारीरिक गतिविधि की कमी को बीमारी का कारण बताते हुए टाइप 2 मधुमेह से चिकित्सा श्रेणी में सेवा से छुट्टी पाने वाले एक सैनिक को विकलांगता पेंशन देने से इनकार कर दिया था.

बीमारी के सबूत होना जरूरी: हाई कोर्ट ने कहा है कि जब तक इस बात का सबूत नहीं मिलता कि सैनिक ने प्रतिबंधित भोजन खाया था या कभी शारीरिक गतिविधियों में शामिल नहीं हुआ, तब तक उक्त कारणों को वर्तमान प्रतिवादी पर तय नहीं किया जा सकता. कहा गया कि ये अदालत मेडिकल बोर्ड की राय को महत्व देने के लिए बाध्य नहीं है. हाई कोर्ट ने कहा कि बीमारी की शुरुआत को पूर्ववर्ती आनुवंशिक पारिवारिक इतिहास की अगली कड़ी नहीं कहा जा सकता.

केंद्र की याचिका को किया खारिज: हाई कोर्ट ने केंद्र द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए इस आदेश को पारित किया. इसमें एएफटी चंडीगढ़ द्वारा पारित अप्रैल 2022 के आदेशों को रद्द करने के निर्देश देने की मांग की गई थी. इसके तहत चेतन मलिक के दावे को विकलांगता पेंशन के अनुदान के लिए अनुमति दी गई थी.

2019 में की गई सेवा से छुट्टी: 20 जनवरी 2003 को सैनिक को सेना में नामांकित किया गया था, लेकिन विकलांगता के कारण चिकित्सा श्रेणी में वचनबद्धता की शर्तों को पूरा करने से पहले अनुकंपा के आधार पर सैनिक को 31 अक्टूबर 2019 को सेवा से छुट्टी दे दी गई थी, जिसमें गंभीर अवसादग्रस्तता प्रकरण और मधुमेह-2 मेलिटस के प्रकार शामिल थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 400 से अधिक शिक्षकों का किया गया प्रमोशन

ये भी पढ़ें-पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 23 इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, DSP बनाया गया, 36 अधिकारियों का तबादला

ABOUT THE AUTHOR

...view details