नालागढ़: इन दिनों हिमाचल और पंजाब में सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर तनाव है. ऐसे समय में पंजाब के पूर्व सीएम व सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने हिमाचल का दौरा किया. यहां उन्होंने नालागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
मंच से संबोधन करते हुए उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने वाले पूर्व कांग्रेस विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा "हिमाचल और पंजाब के संस्कार इस तरह के नहीं हैं कि हम पैसे के लिए बिकाऊ हो जाएं. दोनों राज्यों का रिश्ता पहले भी अच्छा था और आगे भी अच्छा रहेगा. हिमाचल पहले पंजाब का हिस्सा था और नालागढ़ पंजाब की तहसील हुआ करती थी."
चन्नी ने इस दौरान मंच से कहा "पंजाब के लोगों की नालागढ़ के लोगों से इतना अच्छा भाईचारा है कि पंजाब के लोग शराब पीने भी हिमाचल के ढेरोवाल में आते हैं."वहीं, नालागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर को लेकर चन्नी ने कहा ठाकुरों और साइकिल का अपना स्टैंड होता है लेकिन केएल ठाकुर का कोई स्टैंड नहीं है.