हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब बंद का हरियाणा में असर, अंबाला में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर फंसे यात्री हो रहे परेशान - RAIL AND BUS SERVICES DISRUPTED

पंजाब में बंद के कारण बड़ी संख्या में यात्री अंबाला कैंट स्टेशन और बस स्टैंड पर फंसे हुए हैं.

Farmers' agitation in Punjab affects rail and bus services in Haryana
बंद से परेशान यात्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 3:36 PM IST

अंबालाः पंजाब में सोमवार को किसान संगठनों की ओर से आयोजित बंद का असर हरियाणा के यातायात संसाधनों पर भी पड़ा है. पंजाब जाने वाली और उसकी सीमा से गुजरने वाली बस और रेल सेवा पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. एहतियात के तौर पर रेलवे की ओर से पंजाब आने-जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं पंजाब जाने वाली बसों का भी परिचालन सतर्कता के तौर पर स्थागित रखा गया है. इस कारण बड़ी संख्या में यात्री अंबाला कैंट स्टेशन और बस स्टैंड में फंसे हुए हैं. सर्दी के मौसम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बंद के कारण हम मजबूर हैंःअंबाला कैंट बस अड्डा इंचार्ज विजेंदर सिंह ने बताया कि बंद के कारण बस स्टैंड पर भीड़ है. अंबाला कैंट बस स्टैंड से बसें वाया साहा बरवाला से चंडीगढ़ की और भेजी जा रही है. जो बसें दिल्ली से आ रही हैं वो सभी यहीं से वापस हो रही है. उन्होंने आगे बताया कि पंजाब की सवारियों को यहीं पर उतारा जा रहा है. आगे रास्ता बंद है. हम मजबूर हैं. पंजाब की ओर बसों को नहीं भेज पा रहे हैं.

पंजाब में बंद से परेशान यात्री (Etv Bharat)

किसानों की ओर से राज्यव्यापी बंद के कारण पंजाब जाने-आने वाली सभी बसों को स्थागित रखा गया है. शेष जगहों के लिए रूट बदलकर बसों को चलाया जा रहा है. बंद के कारण ट्रेनें को भी स्थागित किया गया है. इस कारण दिल्ली सहित अन्य जगहों से पंजाब जाने के लिए ट्रेन और बसों से यात्री अंबाला में आकर फंस गये हैं. ठंड के कारण यात्री ज्यादा परेशान हैं. बंद जैसे समाप्त होगा, फिर से बसों का परिचालन किया जाएगा.-विजेंदर सिंह, बस अड्डा इंचार्ज अंबाला कैंट

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं किसान नेताःबस स्टैंड पर फंसे एक यात्री मनीष कुमार ने बताया कि हमें पता नहीं था. अंबाला में आकर फंस गये हैं. आगे जाने के लिए न तो कोई ट्रेन है न ही कोई बस उपलब्ध है. वहीं विनीता नामक एक अन्य यात्री ने बताया कि बंद के कारण आगे जाने के लिए न तो कोई ट्रेन है न ही कोई बस. प्राइवेट गाड़ी भी उपलब्ध नहीं है. सर्दी काफी है, ऐसे में बस स्टैंड पर मजबूरी में इंतजार करना पड़ रहा है. बतादें कि अपनी मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से लगातार प्रदर्शन कर रहे है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एक माह से ज्यादा समय से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. आज किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पंजाब बंद का एलान किया गया है जिसका असर अब हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. पंजाब से आने जाने वाली सभी बसें बंद है.

पंजाब में बंद से परेशान यात्री (Etv Bharat)

अंबाला कैंट स्टेशन पर फंसे हैं यात्रीःदिल्ली और अन्य जगहों से आनेवाली सभी ट्रेनों को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से वापस रवाना किया जा रहा है. पंजाब होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रनों को रद्द कर दिया गया है या उन्हें डायवर्ट कर चलाया जा रहा है. ऐसे में बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित कई अन्य जगहों के यात्रियों को अंबाला कैंट स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है. एक साथ अचानक बड़े पैमाने पर यात्रियों के अंबाला कैंट में पहुंचने से उन्हें ठहरने, खाने-पीने सहित अन्य ससंधानों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

रेलवे को पूर्व सूचना जारी करना चाहिए थाः दिल्ली निवासी मुकेश कुमार चंडीडढ़ जा रहे थे. अंबाला कैंट में आकर फंस गये. आगे जाने के लिए न तो बस है न ही ट्रेन है. मुकेश ने बताया कि कुछ ट्रेनों को अंबाला में ही रोक दिया गया है. कुछ को रद्द कर दिया गया है. पहले से कोई सूचना नहीं थी. मजबूरी में छोटे बच्चों के साथ यहां इंतजार कर रहे हैं. पानीपत निवासी राजेश कुमार ने बताया कि मुझे लुधियाना जाना था. मैं न तो लुधियाना जा पा रहा हूं न ही वापस पानीपत. बाहर जाकर देखते हैं कि बस मिलती है या कोई और सुविधा. झांसी निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि अंबाला आकर मैं फंस गया हूं. रेलवे की ओर से पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी, जिस कारण मेरे जैसे कई यात्री परेशान हैं.

ये भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किसान आंदोलन के कारण आज कई ट्रेनों को किया गया रद्द, आप भी चेक कर लें स्टेटस - TRAIN CANCELED IN HARYANA

ABOUT THE AUTHOR

...view details