सुकमा:छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार नक्सली मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. सुकमा में गुरुवार को कुल 6 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. इन आत्मसमर्पित नक्सलियों ने हिड़मा और देवा के साथ काम किया है. इन सभी पर कुल मिला 36 लाख का इनाम घोषित है. इनमें दो के ऊपर 8-8 लाख का इनाम घोषित है. जबकि अन्य 4 पर 5-5 लाख का इनाम घोषित है. इन सभी ने सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ अफसरों के सामने आत्मसर्मपण किया है.
सुकमा में पूना नर्कोम अभियान का असर, 6 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण - Naxalites surrender in Sukma
सुकमा में पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर 6 इनामी नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण किया है. इन सभी पर 36 लाख का इनाम घोषित है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 9, 2024, 5:41 PM IST
36 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमपर्ण:दरअसल, सुकमा में 6 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं. इनमें से दो नक्सलियों पर सरकार ने लगभग 8-8 लाख के इनामी घोषित किए थे. इस बटालियन में सेंट्रल कमेटी मेंबर हिड़मा और डीकेएसजेडसी और कमांडर देवा के साथ काम कर चुके पति-पत्नी ने भी सरेंडर कर दिया है. वहीं, 4 अन्य नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम रखा गया है. ये सभी नक्सली माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर मुख्य धारा से जुड़े हैं.
आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिलेगा शासकीय लाभ:इस पूरे मामले में सुकमा के एसपी किरण चह्वान ने बताया कि, "आत्मसमर्पित नक्सलियों में दूधी पोज्जा और उसकी पत्नी दूधी पोज्जे, अयाते कोर्सा उर्फ जयक्का, कवासी मुदा, करम नरन्ना उर्फ भूमा और मड़कम सुक्का उर्फ रैनू शामिल हैं. इनमें दो पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित है. वहीं, अन्य पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित है.इन सभी नक्सलियों ने "पूना नर्कोम अभियान" से प्रभावित होकर आत्मसमपर्ण किया है. सुकमा एसपी ने जानकारी दी है कि सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के अनुसार शासकीय सुविधाएं प्रदान की जाएगी
अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों का माड़ बचाओ ऑपरेशन, 10 नक्सलियों के खात्में से बैकफुट पर नक्सली - Encounter Of Naxalites Under Maad |
बस्तर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की तोड़ी कमर, इस साल 91 नक्सलियों का एनकाउंटर, 205 नक्सली गिरफ्तार - Bastar NAXAL Encounter |
बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों का किया मर्डर, सीआरपीएफ कैंप के लिए जमीन देने से थे नाराज ! - Killed Two Villagers In Bijapurhttps://www.etvbharat.com/hi/!bharat/naxalites-killed-two-villagers-in-bijapur-tarrem-police-station-ctn24050204023 |