छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में 1 लाख दीये जलाकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि - भिलाई पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

Pulwama Attack Anniversary 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर भिलाई में शहीद जवानों को याद किया गया. इस मौके पर 1 लाख दीये जलाए गए.

Pulwama Attack Anniversary
भिलाई पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 9:59 AM IST

भिलाई: आम तौर पर युवाओं की भीड़ नजर आने वाले सिविक सेंटर में वेलेंटाइन्स डे के दिन अलग माहौल देखने को मिला. इस दिन पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. 1 लाख दीये जलाकर भिलाई पुलिस और आम लोगों ने जवानों की शहादत को याद किया और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

एक लाख दिए जलाकर श्रद्धांजलि: भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएसबी के जवान, दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत और युवा नेता मनीष पांडेय सहित सैकड़ों आम लोग मौजूद रहे. सभी ने 1 लाख दीये जलाए और जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अमर रहो के नारे लगाए गए.

जवानों और आम लोगों ने जलाए दीए

भिलाई में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि: दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा "14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमले मे सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे. उन्हें याद करते हुए इस्पात नगरी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया. दीये जलाकर उन्हें याद कर ये संदेश दिया कि उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे."

1 लाख दीये जलाकर जवानों की शहादत को नमन

युवा नेता मनीष पांडे ने कहा "पुलवामा के शहीदों को याद कर दीये जला रहे हैं. उनके समर्पण और समाज के लिए दिए बलिदान को ब्लैक डे के रूप में मना रहे हैं. हमारा ये दायित्व है कि जिन्होंने जो बलिदान दिया है उनके लिए हमारा कर्तव्य है कि समाज के लिए हम कुछ करें और समाज में सुरक्षा के भाव को जागृत करें और आसपास होने वाली घटनाओं में कमी लाए, यहीं उनको सच्ची श्रद्धांजलि है."

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, लोकसभा चुनाव से पहले आएगा विज्ञापन
बीमा कंपनी क्लेम की राशि देने मे करें आनाकानी तो कीजिए ये काम
बस्तर में नक्सलियों का रक्त चरित्र, दो लोगों को उतारा मौत के घाट, माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम पर शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details