पूर्णियाःबिहार के 40 लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के पक्ष में रैली को संबोधित किया. मंगलवार को पीएम की रैली में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. इस दौरान लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपना फैसला बताया. पूर्णिया के लोग तय कर चुके हैं कि वे किसे वोट करेंगे?
पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए: रैली में पहुंचे युवाओं ने पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. युवाओं ने कहा कि पप्पू यादव पूर्णिया के लोगों की देखभाल करते हैं. अगर किसी के यहां कोई अनहोनी हो जाए तो पप्पू यादव उनके घर जाकर आर्थिक मदद करते हैं. इसलिए वे लोग पप्पू यादव को ही वोट करेंगे. एक युवा ने कहा कि सांसद संतोष कुशवाहा किसी के यहां नहीं जाते हैं लेकिन पप्पू यादव सबकी मदद करते हैं.
'केंद्र में मोदी और पूर्णिया में पप्पू यादव': युवाओं ने कहा कि अगर किसी का सड़क हादसा हो जाए तो पप्पू यादव हॉस्पिटल का खर्च देते हैं लेकिन संतोष कुशवाहा देखने तक नहीं जाते हैं. इसलिए वे पप्पू यादव को वोट करेंगे. हालांकि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी ही चाहिए लेकिन पूर्णिया में पप्पू यादव को वोट करेंगे.