धमतरी :धमतरी नगर निगम के विंध्यवासिनी वार्ड में सड़क पर भारी मात्रा में गोबर फैल जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि गौशाला से गोबर उठाकर हाईवा के माध्यम से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा रहा था.लेकिन जैसे ही हाईवा विंध्यवासिनी वार्ड के पास पहुंचा गाड़ी की ट्रॉली टूट गई.जिससे गाड़ी में लोडेड सारा गोबर बीच सड़क पर बिखर गया.
गोबरमय हुई पूरी सड़क :गोबर बिखरने की सूचना आसपास के लोगों ने नगर निगम को दी. इस दौरान वार्ड के लोगों ने बताया कि गोबर सड़क पर फैल गया है.जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगी.गोबर के कारण आसपास का माहौल दुर्गन्धमय हो चुका है. वार्ड पार्षद ने बताया कि धमतरी शहर में विंध्यवासिनी वार्ड में सड़क पर भारी मात्रा में गोबर बिखरा है.पार्षद की माने तो गोबर पूरी सड़क पर फैला गया है. इसकी वजह से रास्ता भी जाम हो रहा था.भारी दुर्गंध भी फैल चुकी है.वहीं नगर निगम उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेकर गोबर को उठवाने की बात की है,साथ ही साथ निगम अब गौशाला संचालक को भी नोटिस देकर जवाब मांगेगा.