गुमलाः मंईयां सम्मान यात्रा के गुमला दौरे के दूसरे दिन घाघरा प्रखंड के आदर, सिसई और बिशुपुर प्रखंड में जनसभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी और झामुमो से गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुख्य रूप से शामिल हुईं.
मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान दोनों मंत्री और झामुमो विधायक ने जनसभा को संबोधित किया. महिला नेत्रियों ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. इसके साथ ही भाजपा द्वारा शामिल की गयी गोगो योजना की खामियों को जनता के बीच गिनाई. साथ ही हेमंत सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों के बीच रखा.
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भाजपा की गोगो दीदी योजना की खामियों को बताते हुए कहा कि भाजपा वाले प्रदेश की भोली भाली महिलाओं को ठगा जा रहा है. जैसे 15 लाख रुपए आपके खाते में नहीं आये, ठीक उसी तरह गोगो दीदी योजना के नाम से भरे जाने वाला फॉर्म को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाएगा. यह फॉर्म महिलाओं को परेशान करने और उन्हें बरगलाने के लिए किया जा रहा है.
मंत्री ने भाजपा नेताओं से सवाल पूछा कि गोगो दीदी योजना के फॉर्म को ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि उसमें बैंक अकाउंट नंबर का कॉलम नहीं है तो आखिर पैसा कहां डालियेगा. वहीं मौजूद गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सभा में मौजूद लोगों को मंईयां सम्मान योजना के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि हमारे प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं को 12000 रु. प्रतिवर्ष सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दिया जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी आधी आबादी को उनके हक का सम्मान देने का काम प्रदेश में हुआ है.
विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज महिलाओं को 12 हजार रुपया प्रति वर्ष देकर उन्हें उचित सम्मान देने का काम हो रहा है. साथ ही बीजेपी पर तंज करते हुए पूछा कि आज तक बीजेपी वालों ने हमारी झारखंड की महिलाओं के लिए क्यों नहीं सोचा. यहां तक कि हमारे सीएम जब भी प्रदेश की जनता के लिए बेहतर योजना लेकर आते हैं तो विरोधियों के पीआईएल गैंग द्वारा पीआईएल कर जनता की हितकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने से रोकने का प्रयास किया जाता है. लेकिन हमारे सीएम हेमंत सोरेन इन विरोधियों का जनता के बीच बेहतर योजना लाकर करारा जवाब देने का काम कर रहे है.
कल्पना सोरेन ने सरना धर्म कोड को लागू नहीं होने देने के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि सरना धर्म कोड को लागू कराने के लिए भाजपा से जोरदार लड़ाई लड़नी होगी ताकि आदिवासियों को हक, पहचान और भाषा को मजबूती मिल सके. भाजपा वाले षड्यंत्र के तहत झूठे केस में हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया. लेकिन हमारा कानून और संविधान में यह ताकत है कि सच को सच और झूठ को झूठ कर न्याय दिलाये. जिससे हमारे सीएम जेल से बाहर तो आ ही गए इसका परिणाम यह हुआ कि पिछले लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र के पांचों लोकसभा सीट को गठबंधन की झोली में डाल कर प्रदेश की जनता ही भाजपा को उचित जवाब दिया.