18 मई को दिल्ली में मनोज तिवारी के समर्थन में पीएम मोदी की जनसभा (ETV BHARAT REPORTER) नई दिल्ली:दिल्ली मेंलोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर सभी पार्टियां पूरी तरह जोर आजमाइश कर रही हैं. इसको लेकर दिल्ली में अब प्रचार प्रसार तेज हो गया है. राजधानी दिल्ली में 18 मई को दो बड़े नेता आमने-सामने होंगे. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोंडा विधानसभा में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी चांदनी चौक में जनसभा करेंगे. दोनों दिल्ली में अलग-अलग जगह पर जनसभा करेंगे और अपनी पार्टी के समर्थन में वोट मांगेंगे.
नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी के सीटिंग सांसद मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में आने वाले पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे. इस सीट पर आज तक पहले देश के किसी प्रधानमंत्री ने विजिट या चुनावी जनसभाएं या फिर कोई रैली नहीं की हैं. दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
मनोज तिवारी की ओर से एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि पीएम मोदी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की लोकसभा से ईस्ट दिल्ली और चांदनी चौक लोकसभा सीटों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि तीसरे पुस्ता यमुना खादर में आयोजित होने वाली चुनावी रैली ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और अपने प्रधानमंत्री को सामने से देखकर उनको सुने. वहीं आम जनता से आग्रह किया कि वो बैग साथ लेकर नहीं आएं.
नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी अपने संबोधनों में आज तक कन्हैया कुमार का नाम लिए बिना 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' कह कर निशाना साधते रहे हैं. अब पीएम मोदी इस सीट पर खुद चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं जहां से कन्हैया कुमार इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में चुनावी ताल ठोक रहे हैं. इसको लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की तरफ से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक मनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें :रैली में आए लोगों ने राहुल से पूछा, कब करेंगे शादी, मिला ये जवाब
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी चांदनी चौक से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. चांदनी चौक से बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को चुनावी समर में उतारा है. कांग्रेस दिल्ली की सात में से तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा. दोनों पार्टियों की तरफ से अपने-अपने नेताओं की जनसभा को सफल बनाने के लिए मीटिंग्स की जा रही है. कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने के लिए भी अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव से पहले प्रकाश करात ने मोदी, राहुल और राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान