रांची:झारखंड के कई जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम के दौरान जमीन से लेकर प्रताड़ना तक के मामले सामने आ रहे हैं. जन शिकायत कार्यक्रम में जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे हैं तो कई लोग दहेज प्रताड़ना के मामले लेकर भी पहुंचे हैं.
जन शिकायत कार्यक्रम में बेटे के शहीद होने के बाद बहू के द्वारा मां-बाप को प्रताड़ित किए जाने का मामला भी सामने आया है. मामलों को लेकर पुलिस अधिकारी त्वरित कार्रवाई के लिए थाना को निर्देश दिया जा रहा है.
झारखंड के 21 जिलों में चल रहे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में रांची में आईजी मनोज कौशिक, रामगढ़ में आईजी अमोल होमकर, खूंटी में आईजी प्रभात कुमार, सिमडेगा में आईजी असीम विक्रांत मिंज, गुमला में आईजी अखिलेश झा, लोहरदगा में डीआईजी अनूप बीरथरे, बोकारो में आईजी माइकल राज, धनबाद में डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, हजारीबाग में आईजी पंकज कंबोज