झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का होगा आयोजन, ऑनस्पॉट होगी समस्या का समाधान - Social Justice in Pakur

Social Justice in Pakur: पाकुड़ के लोगों को अब इंसाफ के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं. अब जिले भर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत जो लोग थाने में जाने से डरते हैं, उन्हें जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में इंसाफ दिया जाएगा.

public-grievance-program-organized-problem-solved-on-spot-pakurarat
जानकारी देते हुए पाकुड़ एसपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 1:06 PM IST

पाकुड़: जिले के तीन स्थानों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. आयोजित कार्यक्रम में पुलिस एवं सिविल प्रशासन से जुड़े समस्याओं का ऑनस्पॉट निष्पादन किया जायेगा. जिसकी जानकारी एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में की है.

जानकारी देते हुए एसपी (ईटीवी भारत)

पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसके तहत राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पुलिस एवं सिविल प्रशासन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य पीड़ित पक्ष को इंसाफ दिलाना होगा. इस आयोजन में कोई भी पीड़ित यहां अपनी शिकायत दे सकते हैं.

एसपी ने बताया कि यह जन समस्या कार्यक्रम का शुरुआत है और यह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि जन शिकायत समाधान का शिकायतों की हर संभव ऑनस्पॉट समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. यह कार्यक्रम समस्याओं की जांच से संबंधित है, जिसके बाद उसका निदान किया जाएगा. एसपी ने बताया कि कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिसके लिए पीड़ित पक्ष थाना जाना पसंद नहीं करते हैं. इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ताकि लोग केंद्र में पहुंचे और उनकी समस्या का समाधान किया जाए. इसके साथ ही प्रथम चरण में पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए शिकायतों का रिसिविंग दिया जायेगा. पुलिस द्वारा दी गयी शिकायतों पर कार्रवाई हुई या नहीं इसकी ट्रैकिंग भी की जाएगी.

एसपी ने बताया कि आगामी 10 सितम्बर को जिला मुख्यालय के हरिणडांगा उच्च विद्यालय, लिट्टीपाड़ा पंचायत भवन एवं महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही पाकुड़ पुलिस द्वारा जारी किये गए सोशल मीडिया हैंडल या मोबाइल नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए पुलिस के 24/7 मीडिया सेल भी एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह के चार अनुमंडल में एक साथ लगेगा जन शिकायत समाधान कैंप, एसपी ने कहा जनता को मिलेगा पुलिस का पूरा सहयोग - Public Grievance Redressal Camp

धनबाद में 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम, सभी आपराधिक मामलों का 15 दिनों में किया जाएगा समाधान - Jan Shikayat Samadhan in dhanbad

कोडरमा पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः लोगों की समस्याओं का किया जा रहा त्वरित निष्पादन - Koderma Police

ABOUT THE AUTHOR

...view details