राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CBSE: आज से एग्जाम के लिए साइको-सोशल काउंसलिंग, जापान, यूएई और नेपाल के एक्सपर्ट से ले सकेंगे सलाह - PSYCHO SOCIAL COUNSELLING FOR EXAMS

सीबीएसई आज से परीक्षार्थियों के लिए साइको-सोशल काउंसलिंग शुरू करेगी. इसके लिए देशी-विदेशी एक्सपर्ट उपलब्ध रहेंगे.

CBSE Psycho social counselling
सीबीएसई साइको सोशल काउंसलिंग (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 7:04 PM IST

कोटा:सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए साइको-सोशल काउंसलिंग की सुविधा आज 1 फरवरी से शुरू होगी. इसमें जापान, यूएई व नेपाल सहित अन्य कई देशों के साइको सोशल एक्सपर्ट से बोर्ड परीक्षाओं के प्रतिभागी काउंसलिंग करवा सकेंगे और सलाह ले सकेंगे.

इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार साइको सोशल काउंसलिंग की यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी. यह सुविधा पहले, दौरान व बाद में भी जारी रहेगी. यह काउंसलिंग दो तरह से होगी. जिसमें पहला विशेषज्ञ और एक्सपर्ट काउंसलर के जरिए काउंसलिंग होगी. दूसरा इसमें इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) के जरिए भी स्टूडेंट सलाल ले सकेंगे. परीक्षा के पहले उसके डर को निकालने के लिए ही यह सब कुछ किया जा रहा है.

पढ़ें:CBSE तैयार करवाएगी पेरेंटिंग कैलेंडर, कमेटी की सिफारिश के बाद अगले सत्र से होगा लागू - PARENTING CALENDAR

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि टेली काउंसलिंग के माध्यम से जापान, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE), ओमान व नेपाल से 15 विशेषज्ञ साइको-सोशल काउंसलिंग सेवाएं देंगे. इनके अलावा 51 विशेषज्ञ इस कार्य के लिए भारत से उपलब्ध होंगे. दोनों मिलाकर 66 एक्सपर्ट की सलाह बोर्ड परीक्षा एग्जाम दे रहे स्टूडेंट ले सकेंगे. इसके लिए सुबह 9:30 से 5:30 तक का समय सोमवार से शनिवार रहेगा. जबकि आईवीआरएस के तहत राउंड द क्लॉक सुविधा मिलेगी यानी कि 24 घण्टे व सातों दिन यह फैसिलिटी रहेगी.

पढ़ें:CBSE ने 10वीं व 12वीं बोर्ड की डेट शीट की जारी, जेईई मेन के लिए मिलेगा पर्याप्त समय - TIME FOR JEE MAIN

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट काउंसलिंग के दौरान यह पूछ सकते हैं कि वे तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी कैसे करें और किस तरह से एग्जाम दें. एग्जाम को लेकर किसी तरह की कोई एंजायटी तो नहीं है, उसका भी समाधान लिया जा सकता है. दूसरी तरफ विद्यार्थी टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट दोनों के संबंध में भी एक्सपर्ट से राय ले सकते हैं. एग्जाम के पहले किस तरह का शेड्यूल उन्हें रखना चाहिए, यह भी वे एक्सपर्ट से पूछ सकते हैं. तीसरा वे फ्रिक्वेंटली आस्कड क्वेश्चंस (एफएक्यू) के जरिए भी अपनी समस्याओं का समाधान ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details