मिर्जापुर/अलीगढ़ : जिले में स्थित केबी पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर दो दिन से धरने पर बैठे हैं. प्राचार्य कक्ष में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कई छात्र-छात्राओं की तबियत भी बिगड़ गई. जिसके बाद 4 विद्यार्थियों को एम्बुलेंस की मदद से जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है.
छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग (Video credit: ETV Bharat) दरअसल, छात्रसंघ चुनाव न होने के कारण नाराज छात्र-छात्राओं ने दो दिन से काॅलेज में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. विद्यार्थियों की मांग है कि काफी समय से नहीं हो रहे छात्रसंघ चुनाव को कराया जाए. जिससे विद्यार्थियों को समस्याओं से निजात दिलाया जा सके. प्रदर्शन कर रहे छात्र ने शिवा दुबे कहा कि काफी समय से छात्रसंघ का चुनाव नहीं कराया जा रहा है. जब भी कॉलेज प्रशासन से बात की जाती थी तो कहा जाता था कि चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि बाद में हाईकोर्ट से आर्डर लेकर आने को कहा गया. हाईकोर्ट से आर्डर भी ला दिया गया है. इसके बावजूद भी चुनाव नहीं कराया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि दो दिन से हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, कोई सुनने को तैयार नहीं हो रहा है. कई विद्यार्थियों की हालत भी बिगड़ चुकी है. कोई सुनने को तैयार नहीं है. जब तक कॉलेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव की बहाली नहीं करता है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
केबी पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी के सहयोग से चुनाव कराया जाएगा. छात्रों से बात हो गई है. चार दिन में तिथि घोषित की जाएगी. इसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग चाहिए, उनसे भी बात की जा रही है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर आरक्षण की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ. दलित, पिछड़ा और आदिवासी समुदाय के छात्रों के लिए संवैधानिक आरक्षण की मांग करते हुए एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों छात्रों और युवाओं ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता अर्जुन सिंह भोलू, संजू बजाज, एबीवीपी नेता बल्देव चौधरी सीटू और छात्र नेता अमित गोस्वामी व जय यादव ने किया. यह प्रदर्शन एएमयू के यूनिवर्सिटी सर्किल के पास किया गया. छात्रों द्वारा AMU में आरक्षण की मांग को लेकर किया गया पहला और बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है.
एएमयू के जनसंपर्क विभाग के मेंबर इंचार्ज आसिम सिद्दीकी ने कहा कि एएमयू एक अल्पसंख्यक संस्थान है और सुप्रीम कोर्ट के अनुसार इसे कुछ मामलों में छूट प्राप्त है. उन्होंने बताया कि एएमयू में इंटरनल और एक्सटर्नल रिजर्वेशन की व्यवस्था है, जिसका लाभ सभी वर्गों को मिलता है. उन्होंने कहा, इंटरनल रिजर्वेशन में हिंदुओं को ज्यादा लाभ मिला है. छात्र नेता आरिफ त्यागी ने प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, मांग करना गलत नहीं है, लेकिन एएमयू जैसे संस्थान को टारगेट करना और उसे बदनाम करना एक साजिश है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अज्जू इसहाक ने कहा कि प्रदर्शन के नाम पर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन भाजपा के दबाव में है और माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.
यह भी पढ़ें : प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव की मांग तेज, कई जगहों छतों पर चढ़े छात्र, पुतला जलाकर जताया विरोध
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ी