हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ चेयरमैन पर विधवा महिला से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसके बाद से ही उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है. नीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ चेयरमैन की गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रही है. वहीं, आज भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध उत्पादन सरकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने लालकुआं में मशाल जुलूस निकालते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तारी करने की मांग की.
भाजपा के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ चेयरमैन पर दुष्कर्म का आरोप हैं. पुलिस ने इसमें मामला भी दर्ज कर लिया है. रेप का मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. भरत नेगी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें डेयरी फेडरेशन प्रशासक से हटा दिया है. ऐसे में अब उनके इस्तीफे की मांग भी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.