नई दिल्ली: DPS द्वारका में इस वक्त स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच रार छिड़ी हुई है. फीस जमा नहीं करने पर डीपीएस द्वारका ने 14 बच्चों का नाम काट दिया जिसके बाद अभिभावक एकजुट होकर स्कूल के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. बता दें कुछ ही दिन पहले डीपीएस द्वारका की ओर से फीस बढाई गई थी जिसके खिलाफ अभिभावकों ने आवाज भी उठाई थी लेकिन कुछ असर नहीं हुआ. अब बढ़ी फीस नहीं जमा करने पर 14 बच्चों का नाम काट दिया गया है.
डीपीएस द्वारका के 14 बच्चों का नाम काटे जाने के बाद अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रोटेस्ट किया. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर दिल्ली पैरेंट संगठन, एजुकेशन डायरेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखने की तैयारी में है.
द्वारका के डीपीएस स्कूल में कुछ समय पहले फीस बढ़ोतरी को लेकर पैरंट्स ने खूब प्रोटेस्ट किया था. इसके बाद इस मामले को लेकर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन शिक्षा विभाग के अलग-अलग अधिकारियों के पास भी शिकायत लेकर गया, पेरेंट्स एसोसिएशन को उस वक्त आश्वासन मिला था, बावजूद इसके समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की ये कार्रवाई देखी गई है.
दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को 14 बच्चे जो अलग-अलग कक्षा में पढ़ते हैं, उनके नाम स्कूल ने काट दिये. इस बात की जानकारी मिलते ही उनके पेरेंट्स मंगलवार सुबह स्कूल के बाहर प्रोटेक्ट करने पहुंच गए, पेरेंट्स हाथों में तख्तियां लेकर स्कूल के बाहर खड़े होकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं और अपने बच्चों के दोबारा एडमिशन दिलाने की मांग कर रहे हैं.