हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग छात्रा की मौत मामले में परिजनों को हत्या का शक, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप - PROTEST ON NURSING STUDENT DEATH

मंडी जिले में नर्सिंग छात्रा की हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर मौत मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

Mandi Nursing Student Death Case
मंडी में नर्सिंग छात्रा की मौत मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 10:59 AM IST

Updated : Nov 9, 2024, 11:44 AM IST

मंडी: बीती महीने 23 अक्टूबर की रात को एक निजी नर्सिंग संस्थान के होस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर नर्सिंग छात्रा अंजना की संदिग्ध मौत हो गई थी. जिसे लेकर उसके परिजनों ने एसपी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर खूब हंगामा किया. मौके पर मौजूद एएसपी मंडी सागर चंद्र व डीएसपी मंडी सुंदरनगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी गुस्साए परिजनों को शांत कराते हुए नजर आए. इस दौरान गुस्साए पजिनों ने एसपी ऑफिस के अंदर घुसने को भी प्रयास किया, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने गुस्साए परिजनों का शांत करवाया. इससे पहले परिजनों ने मंडी शहर में आक्रोश रैली निकाली और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

अंजना के परिजनों का पुलिस पर आरोप (ETV Bharat)

मृतका के पिता का आरोप

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने पुलिस पर केस को दबाने के आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले के तथ्यों को छिपाने का काम कर रही है. मृतक अंजना के पिता भगत राम ने बताया, "जब मैं अपनी बेटी को अस्पताल लेकर गया तो देखा की उसके सिर पर चोटें आई हैं. जबकि हमें बताया गया था कि हमारी बेटी चौथी मंजिल से गिरी है. चौथी मंजिल से गिरने के बाद हमारी बेटी को केवल सिर पर ही क्यों चोटे आई? जबकि शरीर के अन्य अंग बिल्कुल ठीक हैं."

मृतका के परिवार ने लगाई न्याय की गुहार (ETV Bharat)

सड़क पर उतर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी

वहीं, भगत राम ने कहा कि जिस दिन यह घटना हुई है, वहां पर हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे भी खराब बताए जा रहे हैं. जिससे जाहिर होता है कि इस मामले में पुलिस दबाव में आकर तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है. मृतका के परिजन बलदेव ठाकुर ने बताया, "शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि सभी परिजन इस मामले में पुलिस का सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.एफआइआर दर्ज करवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. पुलिस कह रही है कि उन्हें घटना स्थल पर सबूत नहीं मिले हैं, जबकि हॉस्टल में मौजूद अन्य लड़कियां अगल-अलग ब्यान दे रही हैं."इस मामले में परिजनों ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से उचित कार्रवाई की मांग उठाते हुए उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. साथ ही परिजनों ने चेताया कि अगर उन्हें जल्द न्याय नहीं मिलता है तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

अंजना के परिजनों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला?

मंडी जिले के सराज क्षेत्र के गुराण गांव की अंजना ठाकुर सुंदरनगर में एक निजी शिक्षण संस्थान और हॉस्टल में अक्टूबर महीने में पहुंची थी. अंजना यहां पोस्ट बेसिक नर्सिंग में प्रथम वर्ष में थी. बीते 23 अक्टूबर की रात को अंजना रहस्यमयी परिस्थितियों में हॉस्टल की चौथी मंजिल गिर गई. घायल अवस्था में अंजना को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां से उसे पीजीआई और उसके बाद उसे चंडीगढ़ के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर 25 अक्तूबर को इलाज के दौरान अंजना ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजन उनकी बेटी की हत्या की आशंका के आरोप लगाते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस इस मामले में दबाव में आकर काम कर रही है.

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया, "पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर उचित कार्रवाई कर रही है. वीरवार को फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य भी जुटाए हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से निष्पक्ष जांच की जाएगी."

ये भी पढ़ें: आनी में खेत में काम कर रही महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Last Updated : Nov 9, 2024, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details