बेमेतरा: बेमेतरा के पथर्रा में इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर गांव वालों ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में गांव वाले कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और इथेनॉल फैक्ट्री का विरोध करने लगे. लोगों ने इस फैक्ट्री को बंद करने की मांग की है. इसको लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा को उन्होंने ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के जरिए एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध किया गया है.
एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण की प्रकिया गलत: इथेनॉल फैक्ट्री विरोध प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने फैक्ट्री के विरोध में दस्तावेज भी पेश किया और फैक्ट्री निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की बात कही है. कलेक्टर से ग्रामीणों ने तत्काल फैक्ट्री बंद करने की मांग की है..ग्रामीणों ने कहां की सूचना के अधिकार के तहत हमने जानकारी निकाली है जिसमें कई आपत्तिजनक बातों का खुलासा हुआ है. इस मुद्दे पर महीने भर के विरोध प्रदर्शन के बाद भी विधायक नहीं पहुंचे हैं.