छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में इथेनॉल फैक्ट्री पर मचा हंगामा, जानिए क्या है विरोध की वजह ?

बेमेतरा में इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया है. कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर गांव वालों ने विरोध जताया.

FACTORY CONSTRUCTION IN BEMETARA
एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण की प्रकिया गलत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

बेमेतरा: बेमेतरा के पथर्रा में इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर गांव वालों ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में गांव वाले कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और इथेनॉल फैक्ट्री का विरोध करने लगे. लोगों ने इस फैक्ट्री को बंद करने की मांग की है. इसको लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा को उन्होंने ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के जरिए एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध किया गया है.

एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण की प्रकिया गलत: इथेनॉल फैक्ट्री विरोध प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने फैक्ट्री के विरोध में दस्तावेज भी पेश किया और फैक्ट्री निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की बात कही है. कलेक्टर से ग्रामीणों ने तत्काल फैक्ट्री बंद करने की मांग की है..ग्रामीणों ने कहां की सूचना के अधिकार के तहत हमने जानकारी निकाली है जिसमें कई आपत्तिजनक बातों का खुलासा हुआ है. इस मुद्दे पर महीने भर के विरोध प्रदर्शन के बाद भी विधायक नहीं पहुंचे हैं.

बेमेतरा में इथेनॉल फैक्ट्री पर बवाल (ETV BHARAT)

प्रशासन पर अनदेखी का आरोप: ग्रामीणों ने एथेनॉल फैक्ट्री के मुद्दे पर प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है. गांव वालों का कहना है कि हमारे बार बार प्लांट निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. इसलिए हमें इसमें रैली भी निकालनी पड़ी है. गांव वाले विरोध प्रदर्शन के दौरान काफी नाराज दिख रहे थे.

हाईकोर्ट के निर्देश का इंतजार: इस पूरे मसले पर बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि हम हाईकोर्ट के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही दिशा निर्देश आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कमेटी बनाई गई है.

Lathi Charge In Protest: इथेनॉल प्लांट के विरोध में प्रदर्शन हुआ हिंसक, दो पुलिसकर्मी घायल, पुलिस वाहन फूंका

सरकार ने 18 जनवरी से गुड़ पर 50 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया

वैज्ञानिक 'मीठा ज्वार' की खेती को दे रहे बढ़ावा, पेट्रोल में मिलाने के लिए मिलेगा ज्यादा इथेनॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details