मोतिहारीःजहां बसंत पंचमी धूमधाम से बुधवार को मनाई गई. वहीं वेलेंटाइन डे के मौके पर पूर्वी चंपारण जिला मेंहिन्दुवादी संगठनों ने प्यार पर पहरा लगाकर रखा. जिला के विभिन्न पार्कों में हिन्दुवादी संगठनों ने प्रेमी जोड़ों पर नजर रखा. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद् के युवा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न पार्क में जाकर वेलेंटाइन डे के विरोध में नारेबाजी की. जिस कारण पार्क में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही और प्रेमी जोड़े एक दूसरे से मिलने से डरते रहे.
मोतिहारी में वैलेंटाइन डे पर पुलिस का पहरा:वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय मोतिहारी के लगभग सभी पार्क पर पहरा लगाये रखा. इस मौके पर बजरंग दल के जिला सह संयोजक उद्देश्य गुप्ता ने बताया कि आज के दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमला में हमारे देश के कई सैनिक शहीद हुए थे. जिसे भुलाकर हमारी युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता संस्कृति से जुड़े त्योहारों को मनाने में जुटे हैं. सनातन की भूमि पर पश्चिमी संस्कृति नहीं चलेगी. प्यार करना है तो अपने माता-पिता से करें और याद करना है तो आज के दिन उन शहीद वीर जवानों को करें.
पार्कों में अफरा-तफरी मची:बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न पार्क में नारेबाजी करते हुए प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दे रहे थे. शहर के गांधी संग्रहालय से बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने अपने अभियान की शुरुआत की. उसके बाद शहर के अटल पार्क,मनरेगा पार्क,विवेकानंद पार्क और सत्याग्रह पार्क समेत विभिन्न पार्क में उनका अभियान जारी रहा. जिसकारण प्रेमी जोड़ों को मिलने में काफी रुकावट पैदा हुई. यही नहीं इन पार्कों में अफरा-तफरी मची रही.