झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ गिरिडीह में प्रतिवाद मार्च, माफी की मांग - PROTEST MARCH

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संयुक्त वाम दलों ने गिरिडीह में प्रतिवाद मार्च निकाला. इस दौरान गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की.

Protest March In Giridih
गिरिडीह में संयुक्त वाम दलों का प्रतिवाद मार्च. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 6:49 PM IST

गिरिडीहः संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद से केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ लगातार देश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को संयुक्त वाम दलों के आह्वान पर गिरिडीह में भी प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इस दौरान गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई और उनसे माफी की मांग रखी गई. साथ ही गृह मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की गई. वाम दलों के नेताओं ने कहा कि यदि गृह मंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो राष्ट्रपति मामले में हस्तक्षेप करें और उन्हें बर्खास्त करें.

अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहींः राजेश

गिरिडीह में प्रदर्शन का नेतृत्व करनेवाले फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव ने कहा कि देश के करोड़ों दबे-कुचले, हक-अधिकार और समानता के लिए लड़ रहे लोगों के लिए आस्था के प्रतीक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति किसी भी अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

बयान देते फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बर्खास्तगी नहीं हुई तो जारी रहेगा आंदोलन

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मजबूरी में भले ही संविधान और बाबा साहब के प्रति आस्था प्रदर्शित कर लें, लेकिन अंबेडकर, संविधान और देश के संघीय ढांचे पर इनका सुनियोजित हमला चलता रहता है.राजेश यादव ने कहा कि'वन नेशन, वन इलेक्शन' भी इनकी तानाशाही और संविधान संघीय विरोधी मानसिकता को ही दर्शाती है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी या बर्खास्तगी नहीं हुई, तो यह आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी थे मौजूद

गिरिडीह में निकाले गए प्रतिवाद मार्च में राजेंद्र मंडल, मनोज कुमार यादव, शंकर वर्मा, महेंद्र साव, शंभू तुरी, रीतलाल दास, किशोरी मंडल, रामलाल मंडल, चंदन वर्मा, सोनू दास, गोकुल दास, नारायण दास, राजू दास, दिनेश राम, दामोदर यादव, राजू शर्मा, शमशुद्दीन अंसारी, कांग्रेस रवानी, आफताब अंसारी, जमीर अंसारी, अविनाश कुमार, सुनील साव, रमेश रवानी, चंदन रवानी आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

संविधान बचाने के नाम पर शुरू लड़ाई मनुस्मृति जलाने तक पहुंचीं, रांची में वाम संगठनों ने मांगा गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा - BURNT COPIES OF MANUSMRITI

बोकारो और देवघर में कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए नारे - AGAINST AMIT SHAH PROTEST

बाबा साहब के अपमान को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर, पीएम से की अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग - AMIT SHAH AMBEDKAR CONTROVERSY

ABOUT THE AUTHOR

...view details