सोलन:संजौली मस्जिद विवाद और बिना पंजीकरण के प्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों के आह्वान पर सोमवार को सोलन में बाजार बंद रहा. बाजार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद किया गया.
इस दौरान हिंदू संगठनों के लोग बाजारों में उतरे और जमकर प्रदर्शन किया. शिवसेना प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित खन्ना ने कहा विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने एकत्रित होकर जिला सोलन में विशेष समुदाय के व्यापारियों का विरोध किया. उन्होंने कहा बाहर से आने वाले व्यापारियों के कारण स्थानीय व्यापारियों का काम ठप होता जा रहा है.
वहीं, व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी ने कहा स्थानीय दुकानदार मेहनत कर सरकार को टैक्स देते हैं. वहीं, बाहर से आने वाले लोग अवैध रूप से कारोबार करके रोजाना अच्छी कमाई कर रहे हैं जो गलत है. प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए.