राजस्थान

rajasthan

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का विरोध, रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करने की मांग - Ramgiri Maharaj row

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 11:28 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 11:51 AM IST

Maharaj Ramgiri Remark on Prophet Mohammed : नासिक के रामगिरी महाराज की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध करते हुए कुचामनसिटी में समुदाय विशेष के लोगों ने महंत की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. (ETV Bharat Kuchaman City)

कुचामनसिटी :महाराष्ट्र के नासिक निवासी रामगिरी महाराज की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध हो रहा है. महाराज के बयान को अनुचित और असंवैधानिक करार देते हुए देशभर में समुदाय विशेष के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कुचामनसिटी में भी सामाजिक संस्था मदरसा इस्लामिया सोसायटी के तत्वावधान में समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध जताया. साथ ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम हुकमीचंद रोहलानिया को ज्ञापन सौंपा. वहीं, रामगिरी महाराज को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई.

आहत करने वाली टिप्पणी न करें :मदरसा इस्लामिया सोसायटी के सदर मोहम्मद सलीम कुरैशी ने बताया कि पैगंबर पर अनुचित टिप्पणी करने वाले रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. पूरे हिंदुस्तान में रामगिरी महाराज के अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आक्रोश है. इसी आक्रोश को लेकर हम एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां हमने रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग की है. सचिव इकबाल भाटी और कोषाध्यक्ष इस्माइल शाह ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि रामगिरी महाराज को भविष्य के लिए इस प्रकार के कृत्य न करने लिए पाबंद किया जाए कि वो समाज में वैमनस्य फैलाने वाली और भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी न करें.

इसे पढ़ें.राजस्थान में 'राम' पर गरमाई सियासत ! खाचरियावास के बयान पर बालकनाथ ने कह दी ये बड़ी बात

अब तक नहीं हुई ठोस कार्रवाई :मिर्जा मस्जिद के पेश इमाम अब्दुल वाहिद नईमी ने कहा कि महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से महाराज जी के उक्त कथन के विरोध में बहुत सी एफआईआर देशभर में दर्ज करवाई गई हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन और सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में हमारी मांग है कि पैगंबर पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले महाराज रामगिरी को गिरफ्तार किया जाए.

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवर अली खान और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शेर खान ने कहा कि कुचामनसिटी एसडीएम के जरिए राष्ट्रपति से ये निवेदन करते हैं कि देश को अनवरत प्रगति के पद पर अग्रसर करने के लिए भाईचारा और सौहार्द का माहौल बनाए रखने की जरूरत है. हमारे भारत को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करना है तो ऐसी घटनाओं की निंदा होनी चाहिए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए भविष्य में किसी भी नागरिक चाहे वो किसी भी धर्म, जाति, वर्ग का हो, ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.

Last Updated : Aug 28, 2024, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details