कुचामनसिटी :महाराष्ट्र के नासिक निवासी रामगिरी महाराज की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध हो रहा है. महाराज के बयान को अनुचित और असंवैधानिक करार देते हुए देशभर में समुदाय विशेष के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कुचामनसिटी में भी सामाजिक संस्था मदरसा इस्लामिया सोसायटी के तत्वावधान में समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध जताया. साथ ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम हुकमीचंद रोहलानिया को ज्ञापन सौंपा. वहीं, रामगिरी महाराज को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई.
आहत करने वाली टिप्पणी न करें :मदरसा इस्लामिया सोसायटी के सदर मोहम्मद सलीम कुरैशी ने बताया कि पैगंबर पर अनुचित टिप्पणी करने वाले रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. पूरे हिंदुस्तान में रामगिरी महाराज के अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आक्रोश है. इसी आक्रोश को लेकर हम एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां हमने रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग की है. सचिव इकबाल भाटी और कोषाध्यक्ष इस्माइल शाह ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि रामगिरी महाराज को भविष्य के लिए इस प्रकार के कृत्य न करने लिए पाबंद किया जाए कि वो समाज में वैमनस्य फैलाने वाली और भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी न करें.