भिलाई सुंदर विहार कॉलोनी में सड़क के लिए अनोखा विरोध प्रदर्शन - Sunder Vihar Colony in Bhilai
Bhilai people do Sadbuddhi Yagya for leaders: भिलाई के सुंदर विहार कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. यहां लोगों ने नेताओं की तस्वीर रखकर सद्बुद्धि यज्ञ किया. जिससे उनकी सड़क की मांग जल्द पूरी हो सके.
भिलाई:भिलाई के सुंदर विहार कॉलोनी में 22 साल बाद भी पहुंच मार्ग न बनने से स्थानीय लोग परेशान हैं. सालों से ये लोग प्रशासन से मार्ग बनाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. पिछले 22 सालों में कई सरकारें आईं और गईं लेकिन भिलाई सुंदर विहार कॉलोनी में पहुंच मार्ग नहीं बन पाया. यही कारण है कि परेशान स्थानीय लोगों ने शनिवार को कॉलोनी में सदबुद्धि यज्ञ किया.
स्थानीय लोगों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ: दरअसल, सालों से पहुंच मार्ग न बनने से स्थानीय लोग परेशान हैं. शनिवार को कॉलोनी के सामने स्थानीय लोगों ने गोबर से लिपाई की. इसके बाद स्थानीय महिलाओं ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, महापौर और आयुक्त की फोटो रखकर सद्बुद्धि यज्ञ किया. स्थानीय लोगों की मानें तो आंदोलनकारियों ने ऐलान किया है कि यदि जिला और निगम प्रशासन ने जल्द मामले में संज्ञान नहीं लिया तो सोमवार से आंदोलन करेंगे. आने वाले समय में ये आंदोलन और भी उग्र होगा.
बारिश के दिनों में धान रोपाई कर किया था विरोध: इस पूरे मामले में विधायक का कहना है कि, "सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया फिर से की जाएगी. नगर विधानसभा में कुरुद के पास सुंदर विहार कॉलोनी है. यह कॉलोनी 22 साल पुरानी है. आज तक इस कॉलोनी में सड़क का निर्माण नहीं किया गया. आज भी यहां के लोग कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं. बारिश के दिनों में यहां कच्ची सड़क बेहद जानलेवा हो जाती है. बीते साल बरसात के दिनों में लोगों ने विरोध जताने के लिए इस कच्ची सड़क पर धान की रोपाई की थी."
स्थानीय लोगों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: स्थानीय लोगों का इस बारे में कहना है कि, "बीते बुधवार से वार्ड 22 सुंदर विहार कॉलोनी के लोगों ने सड़क के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है. शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन महिलाओं ने सुंदर विहार के पास से गुजरने वाली मुख्य सड़क की गोबर से लिपाई की. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महापौर नीरज पाल, जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त की तस्वीर सामने रख सद्बुद्धि यज्ञ किया." बता दें कि स्थानीय लोगों ने जल्द मामले में संज्ञान न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.